प्रदेश स्तरीय गायकी मुकाबले में मानसा की कनवरदीप अव्वल

स्टेट लेवल सिगिग मुकाबले में मानसा की कनवरदीप कौर ने पहला स्थान हासिल कर अपने परिजनों व शहर का नाम रोशन किया हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:30 PM (IST)
प्रदेश स्तरीय गायकी मुकाबले में मानसा की कनवरदीप अव्वल
प्रदेश स्तरीय गायकी मुकाबले में मानसा की कनवरदीप अव्वल

संसू, मानसा : स्टेट लेवल सिगिग मुकाबले में मानसा की कनवरदीप कौर ने पहला स्थान हासिल कर अपने परिजनों व शहर का नाम रोशन किया हैं। अब उसकी तमन्ना वायस आफ पंजाब में भी पहला स्थान हासिल करने की है। कनवरदीप के म्यूजिक टीचर जय मां सरस्वती म्यूजिकल एकेडमी के संचालक दीपक कुमार निक्कड़ा ने बताया कि सिगिग के प्रदेश स्तरीय प्रोग्राम किसमें कितना है दम के फाइनल मुकाबले में प्रदेश भर से करीब 150 बच्चों ने भाग लिया था। इसमें कनवरदीप कौर ने पहला स्थान हासिल किया है। प्रोग्राम के संचालक वरुण बांसल ने 5100 रुपये का इनाम के अलावा मोमेंटो के साथ उसे सम्मानित किया। इसके अलावा उनके ही ग्रूप की नीरू रानी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। पंजाबी टीवी पर चलने वाले इस शो का फाइनल मुकाबला संगरूर के धूरी के एक रिजोर्ट में आयोजित किया गया। इसमें सिगिग, भंगडा व ड्राइंग के मुकाबले करवाए गए। दीपक कुमार निक्कड़ा ने बताया कि मध्य वर्ग से संबंधित कनवरदीप कौर को सिगिग का बचपन से ही शौक था व विगत तीन साल से वह उसे संगीत की बारीकियां सिखा रहे हैं। उन्हे आशा है कि भविष्य में कनवरदीप मानसा जिले का नाम रोशन करेगी।

गुरु काशी यूनिवर्सिटी ने वेबिनार करवाया

गुरु काशी यूनिवर्सिटी के आइक्यूएसी सेल ने आईईई दिवस पर एक वेबिनार करवाया। इस दौरान वैज्ञानिक क्राइस्ट यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रिसिपल प्रो. सूदन झा ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि चौथी औद्योगिक क्रांति स्मार्ट सिटी की तरफ से आ रही है। उनके अनुसार डिजिटल के पाड़ को खत्म करके अपडेट बनाया जा सकता है। स्मार्ट सिटी के लिए सूचना व संचार तकनीक का इस्तेमाल करके कार्यकुशलता को सशक्त किया जा सकता है। स्मार्ट सिटी में तकनीक आधारित साजो-सामान, वातावरण के अनुकूल पहल कटते ट्रांसपोर्ट साधन, चुस्त शहरी योजनाबंदी लाजिमी है। इसी को डिजिटल प्रणाली, मशीन लर्निंग आदि नवीन विधियों के जरिए सिरे चढ़ाया जा सकता है। प्रो. वीसी जगतार सिंह धीमान ने अभिनंदन करते हुए वेबिनार की सार्थकता, जरूरत व महत्ता बताई।

chat bot
आपका साथी