कबड्डी में गांव बहादुरपुर की टीम पहले स्थान पर

जिला कबड्डी एसोसिएशन मानसा की ओर से गांव रायपुर में पंचायत व क्लब सदस्यों के सहयोग से 26वीं जूनियर व सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप लड़के का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:48 PM (IST)
कबड्डी में गांव बहादुरपुर की टीम पहले स्थान पर
कबड्डी में गांव बहादुरपुर की टीम पहले स्थान पर

संसू, सरदूलगढ़: जिला कबड्डी एसोसिएशन मानसा की ओर से गांव रायपुर में पंचायत व क्लब सदस्यों के सहयोग से 26वीं जूनियर व सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप लड़के का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सरपंच गुरविदर सिंह पंमी व सरपंच कुलविदर सिंह ने किया। इस अवसर पर करवाए गए जूनियर वर्ग के सर्कल स्टाइल मुकाबले में गांव बहादरपुर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि गांव घरागणां की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।

जूनियर नेशनल स्टाइल में गांव कोटड़ा की बी टीम ने पहला, जबकि कोटड़ा की ए टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। सीनियर नेशनल स्टाइल में पहले स्थान हासिल बणांवाला व दूसरा स्थान गांव चहलांवाला की टीम ने हासिल किया गया। विजेता खिलाड़ियों को इनाम वितरित करने की रस्म जिला परिषद मानसा के चेयरमैन विक्रम सिंह मोफर द्वारा अदा की गई। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। कबड्डी एसोसिएशन द्वारा गतका खेल में नेशनल स्तर पर सिलवर मेडल जीतने वाले राजवीर कौर रायपुर को सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के दौरान खेल ग्राउंड की जिम्मेदारी क्लब प्रधान जसप्रीत सिंह व बूटा सिंह द्वारा क्लब सदस्यों के सहयोग से निभाई गई। दीप नथेहा, मेवा बरनाला व संदीप खोखर द्वारा टूर्नामेंट के दौरान कमेंटरी की गई। वहीं लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लंगर की सेवा निभाई गई। इस अवसर पर एसोसिएशन प्रधान अजायब सिंह, सचिव कुलदीप सिंह, खजांची गुरप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, मक्खन सिंह, हरमीत सिंह, गुरविदर सिंह अकलिया, बलविदर सिंह घरांगणा, गुरप्रीत सिंह धरमपुरा, बलविदर सिंह हाकमवाला आदि मौजूद थे। सभी ने विजेता टीमों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनकी हौसला अफजाई की।

chat bot
आपका साथी