जीत महिदर सिंह सिद्धू तख्त श्री दमदमा साहिब पर हुए नतमस्तक

पूर्व विधायक जीत महिदर सिंह सिद्धू को पार्टी प्रधान की तरफ से तलवंडी सबो पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:07 PM (IST)
जीत महिदर सिंह सिद्धू तख्त श्री दमदमा साहिब पर हुए नतमस्तक
जीत महिदर सिंह सिद्धू तख्त श्री दमदमा साहिब पर हुए नतमस्तक

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो : पूर्व विधायक जीत महिदर सिंह सिद्धू को पार्टी प्रधान की तरफ से तलवंडी साबो से 2022 के चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद जीत महिदर सिंह सिद्धू रविवार को तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक हुए। सिद्धू को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अकाली नेताओं और वर्करों में खुशी पाई जा रही हैं।

गौर हो कि जीत महिदर सिंह सिद्धू तलवंडी साबो से चार बार चुनाव जीत चुके हैं। दमदमा साहिब में नतमस्तक होकर जहां उन्होंने रब्ब का शुक्राना किया वहीं पिछले छह महीनों से संघर्ष कर रहे किसानों की सुख शांति के अरदास की। तख्त साहिब के प्रबंधकों की तरफ से सिद्धू को सिरोपा भेंट किया गया।

इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि हलके के वोटरों और समर्थकों की तरफ से दिए गए मान सम्मान के सदका ही उनको पार्टी ने दोबारा तलवंडी साबो से 2022 चुनावों के लिए सेवा सौंपी है, जोकि हलका वासियों के सहयोग से जीत कर अकाली दल की झोली डालेंगे और तलवंडी साबो में सर्वपक्षीय विकास करवाएंगे। पूर्व विधायक सिद्धू ने कैप्टन अमरिदर सिंह सरकार पर चुनाव समय पंजाब के लोगों के साथ किया कोई भी वादा पूरा न करने का दोष लगाया। सिद्धू ने कहा कि कैप्टन सरकार पिछले चार साल में एक किसान को सिचाई के लिए मोटर कनेक्शन नहीं दे सकी। उनके समय में हलके में 2200 मोटर कनेक्शन किसानों को दिए गए।

इस मौके पर अवतार मैनुआना, जसविदर सिंह जैलदार, गुरजीत कोटबख्तू, जसपाल लहरी, हरभगत ज्ञाना, नछत्तर सिंह, गुरमेल घई, गुरतेज सिंह, तेज जोगेवाला, रामपाल मलकाना, रणजीत मलकाना, जगता आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी