शिव मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया

श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी सरदूलगढ़ की तरफ से पुराना बाजार शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 11:52 PM (IST)
शिव मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया
शिव मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया

संसू, सरदूलगढ़ : श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी सरदूलगढ़ की तरफ से पुराना बाजार शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। धार्मिक समागम का उद्घाटन पंकज कुमार ने किया। ज्योति प्रचंड की रस्म सतीश लहरी, झंडा रस्म गुरप्रीत बणांवाली ने अदा की। कथा वाचक प्रमोद कृष्ण दास वृंदावन वालों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं भजन मंडली द्वारा सुंदर झांकियां पेश की गई। आरती की रस्म श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर अमृतपाल, भूषण गर्ग, चिमन कांसल, दविदर कुमार, शिव कुमार, भगवान दास, रमेश कुमार, केवल बांसल, सुरिदर कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे। पांच दिवसीय रासलीला का आयोजन

वहीं मानसा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री सनातन धर्म सभा द्वारा पांच दिवसीय रासलीला का आयोजन किया गया। पांचवें दिन झंडे की रस्म रामा पाइप वाले और ज्योति प्रचंड करने की रस्म सनातन धर्म सभा के पूर्व प्रधान विनोद भमा ने अदा की। रासलीला का आयोजन रसिक बिहारी एंड पार्टी द्वारा किया गया। इसमें भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को पेश किया गया। वही भजन मंडली ने सुंदर भजन गाकर भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सभा प्रधान सुमीर छाबड़ा, विनोद गुंगन, राजेश पंधेर, बिदरपाल गर्ग, अमृतपाल मित्तल, पुरुषोतम बांसल, अशोक गर्ग, मास्टर रुलदू राम बांसल, विशाल गोल्डी, रुलदू नंदगढ़, दीवान भारती, सुरिदर लाली, दर्शन पाल, रुलदू रोडी के अलावा अन्य मौजूद थे। मंच संचालन बिदरपाल गर्ग ने किया ।

chat bot
आपका साथी