जैन सभा ने किया अस्थी कलश यात्रा का शुभारंभ

अस्थी कलश यात्रा का शुभारंभ श्री सनातन धर्म सभा मानसा के अध्यक्ष समीर छाबड़ा और नगर कौंसिल के अध्यक्ष विनोद कुमार सिगला ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 04:00 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 04:00 AM (IST)
जैन सभा ने किया अस्थी कलश यात्रा का शुभारंभ
जैन सभा ने किया अस्थी कलश यात्रा का शुभारंभ

संसू, भीखी: उत्तर भारतीय प्रवर्तक प्रज्ञा महर्षि पुज्य गुरुदेव सुमन मुनि महाराज के अस्थी कलश गुरु महाराज के सुशिश्य व्याख्यान वाचस्पति संघ रत्न भंडारी बाबा सुमन्त भद्र महाराज, व्योवृदू तत्वचितक श्री राम मुनि महाराज, युवा रत्न सुशान्त मुनि महाराज के सान्निध्य में अस्थी कलश यात्रा का शुभारंभ श्री सनातन धर्म सभा मानसा के अध्यक्ष समीर छाबड़ा और नगर कौंसिल के अध्यक्ष विनोद कुमार सिगला ने किया।

जैन सभा के महामंत्री प्रवीण जैन ने बताया कि गुरु महाराज के श्रावक-श्राविकाएं भजन बंदगी करते नाचते-झूमते हुए बरनाला रोड, समाओ चौक, थाना रोड और पुराना बाजार होते हुए जैन स्थानक में पहुंचे। जिला अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र मानसा से शिरोमणी अकाली दल और बसपा के उम्मीदवार प्रेम कुमार अरोड़ा विशेष तौर पर पहुंचे और महाराज के अस्थी कलश के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

प्रवर्तक पुज्य गुरुदेव सुमन मुनि जैन युवा मंडल लुधियाना, सेवा भारती, श्री काली माता चैरिटेबल मंदिर कमेटी, नौजवान ब्राह्मण सभा और शहर के भिन्न-भिन्न धार्मिक संगठन पहुंचे। यहां सभा के अध्यक्ष संत राम जैन, सीनियर अध्यक्ष पियूष जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन, राजेश मित्तल, विक्की जैन, इंद्रजीत जैन, अशोक जैन, सुभाष जैन, डा. बाल कृष्ण जैन, श्याम लाल जैन, अभिषेक जैन, विवेक जैन, प्रेम कुमार, नीलम जैन, अश्वनी जैन, टिंकू जैन, प्रवीण कुमार, मंगत जैन, मनन जैन, नमन जैन, प्रिस जैन, किरन दीप जैन, नवीन जैन, यश जैन, गेतिश जैन, महिला मंडल अध्यक्ष संतोष जैन, ऊशा जैन, सरोज जैन, रेणु जैन, नीरु जैन, कमलेश जैन, कंचन जैन, प्रवीण जैन, नीलम अरोड़ा, आदि मौजूद थे। परमात्मा का जीवन सूर्य की भांति प्रकाशमान: राजेंद्र मुनि जैन सभा प्रवचन हाल में राजेंद्र मुनि महाराज ने आदिनाथ भगवान के चरण कमल में वंदन करते हुए कहा कि हे योगीश्वर आप सर्व गुण संपन्न और गुणों के भंडार हैं। संसार में ऐसा कोई गुण बाकी नहीं रहा जो आपके जीवन में न हो, इतने गुण व्याप्त हो चुके हैं कि अब कोई भी दुर्गुण आप के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकते। उनके लिए आपके संग रहने का कोई स्थान नहीं बचा।

उन्होंने कहा कि जैसे सूर्य के सामने अंधकार ठहर नहीं सकता उसी प्रकार आपके सद्गुनों के सामने अंधकार ठहर नहीं सकता। अंधकार तो बेचारा दूर से ही भाग खड़ा होता है। आपके तप तेज के आगे दोष स्वत: समाप्त हो जाते हैं। सभा में साहित्यकार सुरेंद्र मुनि जी महाराज द्वारा अच्छी संगत पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि जैसे हम खानपान रहन सहन अच्छा चाहते हैं वैसे ही जीवन भी अच्छा जीने का प्रयास करें। सभा में महामंत्री उमेश जैन द्वारा स्वागत व सूचनाएं प्रदान की गई।

chat bot
आपका साथी