मेडिकल टीमों की निगरानी में हुए चुनाव

नगर कौंसिल व नगर पंचायत चुनाव दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 11:06 PM (IST)
मेडिकल टीमों की निगरानी में हुए चुनाव
मेडिकल टीमों की निगरानी में हुए चुनाव

संस मानसा: नगर कौंसिल व नगर पंचायत चुनाव दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात रहीं। कोविड के चलते सिविल सर्जन डा. सुखविद्र सिंह की अगुआई में मानसा में 60, बोहा में 13, बरेटा में 13, जोगा में 13, बुढलाडा में 19 टीमों का गठन किया गया। मैडिकल टीमों को जिला प्रशासन की ओर से सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर, व्हील चेयर, स्ट्रैचर आदि दिया गया। साथ ही ंवोटरों को भी मास्क पहनकर रखने को कहा गया ताकि कोरोना के कारण जारी की गई गाइडलाइंस का पालन किया जा सके। बूथ पर वोटरों के हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद ही उन्हें बूथ में एंट्री दी गई। रामा मंडी में बूथ कैप्चरिग की असफल कोशिश रामा मंडी में वोटिग शुरू होने के दो घंटे तक जहां धीमी गति से मतदान चलता रहा, वहीं दोपहर बाद मतदान में तेजी देखने को मिली। तीन बजे के बाद सत्तापक्ष के लोगों द्वारा कुछ बूथों पर बूथ कैप्चरिग की असफल कोशिश की गई, जोकि पुलिस की मुस्तैदी और विरोधी पार्टियों के विरोध के चलते नाकाम साबित हुई। वार्ड नं. तीन में जाली मतदान डालने वालों की विडियोग्राफी करने पर कुछ पत्रकारों के कैमरा छीन लिए गए, जिन्हें बाद में मेमोरी कार्ड निकालकर वापस किया गया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए जोन अधिकारी कम एसडीएम तलवंडी साबो वरिदर सिंह और नायब तहसीलदार जगतार सिंह भी हालातों का जायजा लेने के लिए बूथों पर पहुंचे। जिला पुलिस कप्तान भूपेंद्र सिंह विर्क ने वार्डों का मौका मुआयना किया। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक जीत महिदर सिंह सिद्धू ने कहा कि मतदान में लोगों का उत्साह देखने को मिला।

chat bot
आपका साथी