कमल गोयल बने रोटरी क्लब रोयल के प्रधान

रोटरी क्लब रोयल का वर्ष 2021-22 के लिए ताजपोशी समागम अमित गोयल की अध्यक्षता में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:18 PM (IST)
कमल गोयल बने रोटरी क्लब रोयल के प्रधान
कमल गोयल बने रोटरी क्लब रोयल के प्रधान

संसू, मानसा: रोटरी क्लब रोयल का वर्ष 2021-22 के लिए ताजपोशी समागम अमित गोयल की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें मोगा से जिला गवर्नर प्रवीन जिदल, जिला सचिव राजीव मित्तल व असिस्टेंट गवर्नर नरेश बांसल ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की।

गवर्नर द्वारा नवनियुक्त प्रधान कमल गोयल की ताजपोशी कर शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त प्रधान ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए राजेश सिगला रिकू को नियुक्त किया। सचिव राजेश सिगला ने आने वाले समय में किए जाने वाले समाज भलाई कामों के बारे में जानकारी दी। पूर्व गवर्नर प्रेम अग्रवाल व जिला गवर्नर प्रवीन जिदल, डा. जनक राज सिगला ने नई टीम को बधाई दी। इस अवसर पर क्लब द्वारा चार सदस्य प्रो. आनंद बांसल, हरीश गर्ग, संजीव बांसल टीटा व नीतिन खुंगर शामिल किए गए। अंत में सभी को पौधे देकर सम्मानित किया गया । मंच संचालन रमेश जिदल, संजीव अरोड़ा ने किया। इस मौके पर नरिदर नरसी, सुभाष गोयल, सुनील गोयल, जीवन सिगला, कृष्ण जोगा, रोशन लाल, हुकम चंद, मंगत गर्ग, विनोद मंगी, वरूण मालवा, कृष्ण मितल, दीपक गोयल, लक्की तायल,रोमी बांसल के अलावा अन्य मौजूद थे। लोक अदालत में 28 केसों का निपटारा, 13 लाख के अवार्ड पास मासिक लोक अदालत जिला सेशन जज नवजोत कौर की अगुआई में जिला कोर्ट कांप्लेक्स, सब डिवीजनल कोर्ट कांप्लेक्स सरदूलगढ़ व बुढलाडा में लगाई गई। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शिल्पा ने बताया कि मानसा में नौ व बुढलाडा में दो-दो बैंचों का गठन किया गया।

मानसा में एडिशनल सेशन जज मनजोत कौर, मनदीप सिंह ढिल्लों, दिनेश कुमार, प्रिसिपल जज फैमिली कोर्ट अमिता सिंह, सिविल जज सीनियर डिविजन सुमित भल्ला, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अतुल कंबोज, एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन हरीश कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन दिलशाद कौर, चेयरमैन परमानेंट लोक अदालत राजपाल सिंह तेजी, जबकि बुढलाडा में एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन पंकज वर्मा, सिविल जज जुनियर डिविजन अमरजीत सिंह व सरदूलगढ़ में एडिशनल सिविल जज सीनियर अनूप सिंह, सिविल जज जूनियर गुरदर्शन सिंह अधारित बैंच में 28 केसों का निपटारा किया गया। इस दौरान कुल 12,96,600 रुपये के अवार्ड पास किए गए। यहां एडवोकेट बलवंत भाटिया, प्रमोद कुमार जिदल, गुरकृपाल सिंह टिवाणा, हरजीत सिंह साधूवाल, राजविदर कौर, गुरनीश सिंह, रोहित सिगला, हरमनजीत सिंह, शशि बाला, सरिता गर्ग, गुरप्रीत कौर, बलजिदर संगीला, डा.गुरमेल कौर, जगजीवन सिंह अलीके, राजिदर गर्ग, रमेश कुमार , अमृतपाल सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी