भाविप ने मनाया राष्ट्रीय बालिका सप्ताह

भारत विकास परिषद मानसा महिला मंडल द्वारा 21 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:54 PM (IST)
भाविप ने मनाया राष्ट्रीय बालिका सप्ताह
भाविप ने मनाया राष्ट्रीय बालिका सप्ताह

संस, मानसा: भारत विकास परिषद मानसा महिला मंडल द्वारा 21 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया गया।

प्रोजेक्ट चेयरपर्सन अर्शी बंसल ने बताया कि सभी प्रोजेक्ट शहर के झोपड़ियों व गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए लगाए गए। टीम में संतोष भाटिया, वीना भम्मा, प्रीति बंसल, मनप्रीत वालिया, आरती मित्तल, किरण व रिपी जिदल की अहम भूमिका रही। अध्यक्ष एसपी जिदल ने बताया कि भाषण मुकाबले में विद्या भारती स्कूल की छात्रा माही गोयल ने पंजाब साउथ स्टेट में पहला स्थान पाया। परिषद द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कंबल, शाल व जुराबे बांटी गई। शहर के एक एनजीओ द्वारा गरीब लड़कियों के लिए चलाए जा रहे स्कूल में नैतिक शिक्षा पर विशेष लेक्चर जीडी भाटिया, प्रो. आनंद बंसल व अर्शी गुप्ता द्वारा किया गया। यहां स्टेट अध्यक्ष राजिदर गर्ग, सचिव अमृत गोयल, कैशियर विकास, एडवोकेट सुनील बंासल, रमन वालिया, अरुण गुप्ता, रिकू मित्तल, एडवोकेट प्रमोद जिदल, विनोद भम्मा, कपिल गर्ग आदि मौजूद थे।

सरकारी खर्च पर हुआ छात्रा के दिल का आपरेशन गांव बंगी रुलदू में पांचवीं कक्षा की छात्रा मनप्रीत कौर पुत्री जसकरण सिंह दिल की बीमारी से पीड़ित थी। इलाज महंगा होने के कारण स्वजन उसका इलाज करवाने में असमर्थ थे। सरकारी स्कूल के हेड मास्टर बलविदर सिह और स्टाफ ने स्वजनों को जानकारी दी कि सरकारी स्कूल पढ़ने वाले बच्चों का सरकार की तरफ से दिल की बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाया जाता है। इसके बाद स्वजनों ने मनप्रीत को निजी स्कूल से सरकारी प्राइमरी स्कूल बंगी कलां में दाखिल करवाया। बाद में सेहत विभाग से तालमेल करके मनप्रीत कौर के दिल का सफल आप्रेशन सीएमसी लुधियाना में करवाया गया।

chat bot
आपका साथी