रामलीला में कैलाश पर्वत शिव अराधना का दृश्य पेश किया

श्री राम नाटक क्लब द्वारा करवाई जा रही रामलीला की तीसरी नाइट का उद्घाटन शिअद बादल व बसपा के मानसा हलके से साझा उम्मीदवार प्रेम अरोड़ा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:30 PM (IST)
रामलीला में कैलाश पर्वत शिव अराधना का दृश्य पेश किया
रामलीला में कैलाश पर्वत शिव अराधना का दृश्य पेश किया

संसू, मानसा : श्री राम नाटक क्लब द्वारा करवाई जा रही रामलीला की तीसरी नाइट का उद्घाटन शिअद बादल व बसपा के मानसा हलके से साझा उम्मीदवार प्रेम अरोड़ा ने किया। रामलीला के मंच से सबसे पहला सीन कैलाश पर्वत में शिव अराधना का पेश किया। जिसको शहर वासियों ने काफी पंसद किया। दूसरे दृश्य में महाराजा जनक दरबार दिखाया गया जिसमें प्रजा द्वारा महाराजा जनक के समक्ष देश में सुखा पड़ जाने की बात रखी गई व महाराज द्वारा सभी प्रजा से मश्विरा करने के उपरांत सोने का हल चलाकर इंद्र देवता को प्रसन्न करने व हल चलाते समय सीता रूपी बच्ची का मिलना काफी प्रशंसनीय रहा।

इस उपरांत मंच से महाराजा रावण के दरबार के अलावा अन्य सीन पेश किए गए। इस अवसर पर छोटे राम लक्षमण की भूमिका निभा रहे कलाकार लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर प्रवीन पीपी, मास्टर राजेश, सतीश धीर, नवी नियारिया, गुजिदर, राज कुमार, बसंत कुमार, दीपक, डा. कृष्ण पप्पी, सागर नियारिया, रिषी कामरेड, जीवन मीरपूरिया, दीपक मोबाइल, पवन धीर, लोक राज, संजीव बबला, संजू, लक्की, पृथ्वी, रोहित भारती द्वारा अपने अपने रोल बाखूबी निभाए गए। इस दौरान श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान सुमीर छाबड़ा, उपप्रधान विनोद गूंगन, महासचिव राजेश पंधेर, सचिव बिदरपाल गर्ग, खजांची अमृतपाल मितल को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से प्रधान प्रेम नाथ सिगला, उपप्रधान सुरिदर लाली, महासचिव विजय धीर, सचिव नवी जिदल, डा. आरसी सिगला द्वारा आए हुए मेहमानों का धन्यवाद करते सम्मानित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। उन्होंने कलाकारों का हौसला बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी