पार्टी के वफादार सिपाही के तौर पर सेवा करुंगा : बलकार सिद्धू

आम आदमी पार्टी ने मुझे विधानसभा हलका रामपुरा फूल तथा हल्का मौड़ में पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है जिसे मैं पार्टी के वफादार सिपाही की तरह पूरा करने का प्रयास करुंगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:43 PM (IST)
पार्टी के वफादार सिपाही के तौर पर सेवा करुंगा : बलकार  सिद्धू
पार्टी के वफादार सिपाही के तौर पर सेवा करुंगा : बलकार सिद्धू

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल

आम आदमी पार्टी ने मुझे विधानसभा हलका रामपुरा फूल तथा हल्का मौड़ में पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है जिसे मैं पार्टी के वफादार सिपाही की तरह पूरा करने का प्रयास करुंगा। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए किए प्रत्याशी घोषित करना है यह फैसला पार्टी हाईकमान करेगी। पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी मैं उसकी जीत निश्चित करवाने हेतु हरसंभव प्रयास करांगा। यह शब्द हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक बलकार सिद्धू ने रामपुरा फूल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। सिद्धू ने कहा मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह ने विधानसभा चुनाव 2017 से पहले श्री गुटका साहिब की शपथ लेकर नशा खत्म करने सहित कुछ वायदे किए थे कितु सत्ता संभालने के साढे चार वर्ष बाद भी वह वायदे पूरे नहीं हुए। जिसके चलते उनके मन को गहरी ठेस लगी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति में काफी गंधलापन आ चुका है। ज्यादातर राजनीतिज्ञ अपने राजनीतिक स्वार्थ की खातिर लोगों को आपस में लड़ाने में लगे हुए हैं। सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सदस्य के तौर पर वे राजनीति के इस गंधलेपन को दूर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे उनका मुख्य उद्देश्य गत लंबे समय इस हल्के से जीतकर सत्ता का स्वाद लेते आ रहे वर्तमान तथा पूर्व दोनों मंत्रियों को हराना है। इस मौके पार्टी के सीनियर नेता नछतर सिंह सिद्धू भगता-भाईका, आर के जेठी, गोपाल कैंथ इत्यादि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी