सेहत विभाग को तीन घरों से मिला डेंगू का लारवा

सिविल सर्जन मानसा डॉ. लाल चंद के निर्देशों पर सेहत विभाग की टीम द्वारा मानसा के अलग-अलग वार्डों में डेंगू से बचाव के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 04:19 PM (IST)
सेहत विभाग को तीन घरों से मिला डेंगू का लारवा
सेहत विभाग को तीन घरों से मिला डेंगू का लारवा

जासं, मानसा : सिविल सर्जन मानसा डॉ. लाल चंद के निर्देशों पर सेहत विभाग की टीम द्वारा मानसा के अलग-अलग वार्डों में डेंगू से बचाव के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है।

सहायक मलेरिया अधिकारी केवल सिंह ने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से पूरे शहर को कवर करने के लिए तीन टीमें गठित की गई है। जो घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक कर रही है। डेंगू के मरीज के घर के आसपास स्प्रे का छिड़काव करवाया जा रहा है। लोगों को बुखार के लक्षण, बचाव और सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। केवल सिंह ने बताया कि सेहत विभाग की टीम ने वीरवार को शहर के वार्ड नंबर 1, 2 व 5 के 158 घरों का सर्वेक्षण किया गया, इस दौरान उन्हें तीन घरों से लारवा मिला। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सेहत विभाग की टीम को पूर्ण सहयोग दें। टीम में जगदीश सिंह, सुखबीर जोगा, भोला सिंह, किशन कुमार, कुलदीप सिंह, राज सिंह, हरदेव सिंह व जीता सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी