श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति ने मनाई हनुमान जयंती

श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति मानसा द्वारा मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 10:12 PM (IST)
श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति ने मनाई हनुमान जयंती
श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति ने मनाई हनुमान जयंती

संसू, मानसा: श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति मानसा द्वारा मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई गई। समिति के अध्यक्ष सुरेश करोड़ी व दर्शन नीटा ने बताया कि यह जयंती कोरोना नियमों का पालन करते हुए बहुत ही सादे ढंग से मनाई। इस मौके हनुमान चालीसा का पाठ किया और केक काटकर भक्तों में बांटा गया। यहां अध्यक्ष सुरेश करोड़ी, दर्शन नीटा, राघव सिगला, सुदामा, राजकुमार राजू, पवन बंटी, राजीव, बिट्टू शर्मा, रोहित, विनोद, राजकुमार सिगला, राकेश बिट्टू , अर्श मोनू व आशीष गर्ग हाजिर थे।

उधर, बठिडा में हनुमान जयंती जिला निवासियों द्वारा श्रद्धाभाव से मनाई गई। हालांकि कोविड के कारण जिले में ज्यादा धार्मिक समागम नहीं करवाए गए, लेकिन श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में माथा टेका गया।

शहर गोनियाना रोड मंदिर इच्छापूर्ति में भी श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में महावीर संकीर्तन मंडल द्वारा बीड़ बहिमन रोड पर स्थित माता इच्छापूर्ति चितपूर्णी मंदिर में प्रात: हवन करके छप्पन भोग लगाकर हनुमान जी का अभिषेक किया गया। सब्जी मंडी वाले व तिलक राज दीपक के परिवार समेत शामिल हुए। इस दौरान सभी ने मिलकर हनुमान जी से प्रार्थना की कि देश में फैल रहा कोरोना जल्दी से जल्दी खत्म हो जाए।

वहीं शाम को पोस्ट आफिस बाजार मंदिर संकीर्तन का आयोजन किया गया। महावीर संकीर्तन मंडल के प्रधान सुरिदर वैद्य ने सभी नगर वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर और पूर्ण सरदाना अमरनाथ, मोहनलाल सुरेंद्र शर्मा व मनजीत वालिया हाजिर हुए। इसके अलावा सनातन धर्म सभा द्वारा हनुमान जयंती पर हाथी वाला मंदिर में हनुमान चालिसा का पाठ करवाया गया। इस दौरान वित्त सचिव पवन गुप्ता ने इस दिन के बारे में बताया। सदस्यों ने श्रद्धालुओं को हलवे का प्रशाद बांटा। इस दौरान प्रधान गंगेश्वर बांसल, महासचिव रामेश गोयल, जेपी गोयल प्रकाश अग्रवाल, राजन वर्मा, सुरिदर मित्तल व अजय गोयल भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी