वीकेंड क‌र्फ्यू में पूरी तरह बंद रही दुकानें

सरकार की तरफ से लगाए वीकेंड क‌र्फ्यू दौरान नथाना इलाके में तकरीबन सभी दुकानें पूर्ण तौर पर बंद रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:17 PM (IST)
वीकेंड क‌र्फ्यू में पूरी तरह बंद रही दुकानें
वीकेंड क‌र्फ्यू में पूरी तरह बंद रही दुकानें

संवाद सूत्र, नथाना :

कोरोना बीमारी के चलते सरकार की तरफ से लगाए वीकेंड क‌र्फ्यू दौरान नथाना इलाके में तकरीबन सभी दुकानें पूर्ण तौर पर बंद रही। सरकार की हिदायतों अनुसार सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण तौर पर मुक्कमल बंद करने का आह्वान दिया गया हैं जिसके तहत रविवार को नथाना और इसके आसपास के गांवों में दुकानदारों ने दुकानें बंद रही। इससे पहले शनिवार को चाहे किसान जत्थेबंदियों ने दुकानदारों को अपने कारोबार खोलने के लिए प्रेरित किया गया पंरतु रविवार को एक दो सब्जी वाली रेहड़ी ही दिखाई दी। लाकडाउन के खिलाफ निकाला रोष मार्च

कोरोना महामारी के प्रभाव से बचाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किए गए शनिवार व रविवार के लाकडाउन के विरोध में संयुक्त किसान मोर्च के अह्वान पर किसान यूनियनों ने रोष प्रदर्शन किया। कामरेड सतपाल चोपड़ा, गुरसेवक सिंह सरपंच फत्ता मालको ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए लाकडाउन लगा कर लोगों का जीना मुश्किल कर रही है। उन्होंने दुकानदारों से अपनी दुकान खोलने की अपील करते कहा कि संघर्षशील जत्थेबंदियां दुकानदारों को पूरा समर्थन करेगी। इस अवसर पर कामरेड लाल चंद, प्रो. बिकरजीत सिंह, आत्मा राम, गुरमुख सिंह, दर्शन सिंह, हरजीत सिंह, बंसी लाल आदि मौजूद थे। आज से पजीकृत मजदूरों को लेगेगा टीका

पंजाब सरकार की तरफ से 18 से 44 साल तक लोगों वैक्सीनेशन करने के लिए सोमवार से शुरू किए जा रहे चरण में फिलहाल केवल मिल मजदूरों को ही टीका लगेगा। यानि, आम लोगों को टीकाकरण के लिए अभी कुछ दीन और इंतजार करना होगा। सेहत विभाग की मानने सरकार ने जिले के लेबर विभाग में रजिस्टर्ड लेबर कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करने का फैसला किया है, ताकि इन्हें कोरोना वायरस से बचाया जा सके। सिविल सर्जन बठिडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि लेबर विभाग के पास 18 से 44 साल तक की उम्र वाले 8500 कर्मी रजिस्टर हैं। जिनका सोमवार से टीकाकरण होगा।

जिला टीकाकरण आफिसर डा. मीनाक्षी सिगला ने बताया कि उनके पास रविवार तक एक हजार डोज केंद्र सरकार व 3500 डोज पंजाब सरकार की आई है। ऐसे में सोमवार से आम जनता को वैक्सीनेशन नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी