विधायक ने गांवों के विकास के लिए बांटे 15 लाख के चेक

हलका विधायक नाजर सिंह मानशाहिया द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में विकास काम करवाने के लिए 15 लाख रुपये के चेक ग्राम पंचायतों को सौंपे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:14 PM (IST)
विधायक ने गांवों के विकास के लिए बांटे 15 लाख के चेक
विधायक ने गांवों के विकास के लिए बांटे 15 लाख के चेक

संसू, मानसा : हलका विधायक नाजर सिंह मानशाहिया द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में विकास काम करवाने के लिए 15 लाख रुपये के चेक ग्राम पंचायतों को सौंपे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा हर वर्ग के लिए विशेष ऐलान किए गए हैं, जिसका लाभ पहुंचाने के लिए वह वचनवद्ध है।

उन्होंने कहा कि गांव वासियों को पशु डिस्पेंसरी की मरम्मत, गंदे पानी के निकास, खेल सामग्री खरीदने के लिए ग्रांट मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन इकबाल सिंह, जसप्रीत सिंह, सरपंच हरबंस सिंह, सरपंच बिकर सिंह, सरपंच राजपाल सिंह, हरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, दिलबाग सिंह, राम सिंह व बीडीपीओ सुखविदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी