ईजीएस वालंटियरों और शिक्षा प्रोवाइडरों को रेगुलर करने की मांग

सरकार ईजीएस वालंटियर्स और शिक्षा प्रोवाइडरों को बिना शर्त रेगुलर करे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:19 AM (IST)
ईजीएस वालंटियरों और शिक्षा प्रोवाइडरों को रेगुलर करने की मांग
ईजीएस वालंटियरों और शिक्षा प्रोवाइडरों को रेगुलर करने की मांग

जासं, मानसा : सरकार ईजीएस वालंटियर्स और शिक्षा प्रोवाइडरों को बिना शर्त रेगुलर करे। यह विचार अध्यापक संघर्ष समिति के नेताओं व शिक्षा प्रोवाइडरों के नेताओं ने व्यक्त किए। करमजीत सिंह तामकोट, दर्शन सिंह अलीशेर व नितिन सोढी ने कहा कि इन कैटेगरी के अध्यापकों के साथ सरकार ने हमेशा सौतेली मां जैसा व्यवहार किया है। लगातार साल 2003 से काम करते आ रहे इन अध्यापकों की सरकार लगातार परीक्षाएं लेती आ रही हैं। आज तक इस बारे में कोई स्थाई हल नहीं निकाला है।

उन्होंने कहा कि लगातार सेवा करने के बावजूद सरकार इन अध्यापकों को बहुत कम भत्ते देकर इनका शोषण करती आ रही है। इस कारण इन अध्यापकों के घरों की हालत दयनीय बनी हुई है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अध्यापकों को रेगुलर करने में सरकार ने आनाकानी की तो संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी