श्री बाला जी परिवार संघ ने मनाई गोपाष्टमी

श्री बाला जी परिवार संघ मानसा द्वारा गोपाष्टमी गोशाला में मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 09:03 PM (IST)
श्री बाला जी परिवार संघ ने मनाई गोपाष्टमी
श्री बाला जी परिवार संघ ने मनाई गोपाष्टमी

संसू, मानसा: श्री बाला जी परिवार संघ मानसा द्वारा गोपाष्टमी गोशाला में मनाई गई। इस अवसर पर समूह सदस्यों द्वारा गाय पूजन करने के उपरांत सवामणि लगाई गई। वहीं पंडित तरसेम शर्मा ने गोपाष्टमी के इतिहास व महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को गाय का पूजन करना चाहिए। इससे समूह देवता प्रसन्न होते हैं। इस अवसर पर डा. अंकुश गुप्ता, धीरज बांसल, नरेश रोडी, रुलदू नंदगढ़, संजय मित्तल, शाम अरोडा, संजय सिगला, रमेश जिदल, संजीव छज्जू, डा. कृष्ण सेठी, कंचन सेठी, अशोक मत्ती, रमेश अंकुश, मनोज गोयल, अजय संजू, रणबीर काका मानशाहिया आदि मौजूद थे। सिरकी बाजार स्थित श्री गोशाला में मनाई गोपाष्टमी श्री गोशाला सिरकी बाजार बठिडा में गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में गो नवरात्रे उत्सव का आयोजन पांच नवंबर से किया जा रहा है। इस समागम का 13 नवंबर को विधिवत समापन होगा। गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में वीरवार को गोशाला में विशेष समागम का आयोजन किया गया। इसमें शहर के समूह गोभक्तों के साथ विभिन्न राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

समागम में पंजाब गो सवा कमीशन के चेयरमैन सचिन शर्मा, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तरी इंचार्ज व कांग्रेस नेता जयजीत सिंह जौहल, मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, जिला योजना व विकास बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट राजन गर्ग, डिप्टी कमिश्नर अरविदरपाल सिंह संधू, एसएसपी अजय मलूजा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव पवन मानी, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह, नगर निगम कमिश्नर विक्रमजीत सिंह शेरगिल, पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग, पूर्व सीपीसी व अकाली दल के सरूपचंद सिगला, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन लाल गर्ग ने समागम में हिस्सा लेकर पूजा अर्चना की।

chat bot
आपका साथी