लड़कियों के लिए रनिग ट्रैक तैयार करवाया

गांववासियों के सहयोग से गांव की लड़कियों के खेलने-कूदने के लिए ट्रैक तैयार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:05 PM (IST)
लड़कियों के लिए रनिग ट्रैक तैयार करवाया
लड़कियों के लिए रनिग ट्रैक तैयार करवाया

एसके शर्मा, बरेटा : सरकारी सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल किशनगढ द्वारा गांव पंचायत, स्कूल प्रबंधक कमेटी व गांववासियों के सहयोग से गांव की लड़कियों के खेलने-कूदने के लिए ट्रैक तैयार करवाया गया।

प्रिसिपल कश्मीर सिंह की अगुआई में डीपीई सुदर्शन कुमार राजू, स्कूल कमेटी सदस्य कुलदीप सिंह व जगसीर सिंह की देखरेख में शुरू किए गए ट्रैक के पहले दिन एक दर्जन के करीब लड़कियों ने अभ्यास शुरू किया।

इस अवसर पर स्कूल कमेटी के चेयरमैन चरनजीत सिंह ने कहा कि पूर्व फौजी जगसीर सिंह व डीपीई सुदर्शन कुमार द्वारा बच्चों को ट्रेनिग दी जा रही है। जो इन बच्चियों के भविष्य में काम आएगी और फौज में भर्ती होने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर लेक्चरर सरदूल सिंह, पूर्व सरपंच कर्मजीत सिंह, दरबारा सिंह, मास्टर हरभगवान सिंह, गुरमेल सिंह, जसवीर सिंह, डॉ. चमकौर सिंह व मक्खन खान ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर हरदीप सिंह सिद्धू व शिक्षा विकास मंच के राजेश कुमार ने कहा कि इस तरह की पहल से नौजवान वर्ग में उत्साह पैदा होगा । वहीं, इस काम के लिए जिला शिक्षा अफसर सुरजीत सिंह व उप जिला शिक्षा अफसर जगरूप भारती ने गांव वासियों के अलावा स्कूल स्टाफ को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी