लक्ष्मी नारायण मंदिर में गणेश महोत्सव 10 से 12 तक

श्री सनातन धर्म सभा की बैठक सभा के प्रधान सुमीर छाबड़ा की अध्यक्षता में लक्ष्मी नरायण मंदिर में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 09:23 PM (IST)
लक्ष्मी नारायण मंदिर में गणेश महोत्सव 10 से 12 तक
लक्ष्मी नारायण मंदिर में गणेश महोत्सव 10 से 12 तक

संसू, मानसा: श्री सनातन धर्म सभा की बैठक सभा के प्रधान सुमीर छाबड़ा की अध्यक्षता में लक्ष्मी नरायण मंदिर में आयोजित की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि सभा द्वारा 10 से 12 सितबर को गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए सात सदस्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें रुलदू राम नंदगढ़, प्रेम नंदगढ़, रुलदू राम रोढी, संजीव बोबी, सुरिदर पिटा, संजय मराठा, शिव कुमार नियुक्त किए गए। सभा महासचिव राजेश पधेंर व बिदरपाल गर्ग ने बताया कि दस सितबर को मूर्ति स्थापना कर रात को विशाल चौकी का आयोजन किया जाएगा। 12 सितबर को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर अमृतपाल मितल व विनोद गूंगन मौजूद थे। राधा-अष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी श्री राधा-अष्टमी के उपलक्ष्य में श्री पुष्पवाटिका मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभात फेरी मंडल के इंचार्ज राजेश ठेकेदार ने बताया कि मंगलवार की प्रभात फेरी में नारियल की रस्म श्री सनातन धर्म सभा के महासचिव राजेश पधेंर द्वारा निभाई गई। मंच संचालन कमल शर्मा ने किया।

पर्यूषण पर्व की आराधना देवता भी करते हैं: मुनि सत्य प्रकाश जैन सभा में चौथे पर्यूषण पर्व पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिषाचार्य गुरुदेव सत्य प्रकाश महाराज ने कहा कि जैन धर्म के पर्यूषणों की अराधना तो देवता भी करते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यूषण पर्व पर हमारी आत्मा का तपस्या के द्वारा प्रदूषण दूर होता है। इसलिए इसको महापर्व का दर्जा दिया गया है। आठ दिन उन महान तपस्वी 90 आत्माओं का वर्णन सुनाया जाता है, जिन्होंने अपनी आत्मा को तपस्या में लगाकर इस संसार से मुक्ति प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी