निश्शुल्क कैंप में 50 मरीजों की हुई जांच

नगर पंचायत दफ्तर कोटशमीर में इंद्राणी अस्पताल की तरफ से मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:11 PM (IST)
निश्शुल्क कैंप में 50 मरीजों की हुई जांच
निश्शुल्क कैंप में 50 मरीजों की हुई जांच

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो: नगर पंचायत दफ्तर कोटशमीर में इंद्राणी अस्पताल की तरफ से मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। एमडी मेडिसन डा. अतिन गुप्ता व उनकी टीम की तरफ से 50 से अधिक मरीजों का मुफ्त चेकअप किया गया और जरूरतमंद मरीजों को दवा भी मुफ्त दी गई। इसके अलावा ब्लड शुगर और बीपी का भी मुफ्त चेकअप किया गया। इस दौरान नगर पंचायत की तरफ से डा.गुप्ता को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। निश्शुल्क कैंप में 80 लोगों की आंखों की जांच गुप्ता अस्पताल में आंखों के रोगों से संबंधित मरीजों के लिए निश्शुल्क जांच कैंप लगाया गया। सुबह नौ से दो बजे तक आंखों के रोगों की माहिर फैको व लेसिक सर्जन डा. पारुल गुप्ता ने 80 से अधिक मरीजों की मुफ्त जांच की और आंखों की संभाल संबंधी जागरूक भी किया। डा. पारुल गुप्ता ने बताया कि उनके अस्पताल में हर बुधवार को मुफ्त चैकअप कैंप लगाया जाता है। आंगनबाड़ी वर्कर नौ अगस्त से जिला हेडक्वाटरों में देंगी धरना आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन सीटू की बैठक जिला प्रधान प्रकाश कौर शौरी की अगुवाई में टीचर्स होम में हुई। बैठक में संगठन की ओर से आने वाले दिनों किए जा रहे संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गई।

जिला प्रधान प्रकाश कौर ने बताया कि नौ अगस्त को मांगों को लेकर जिला हेडक्वार्टर पर धरना दिया जाएगा। 14 अगस्त को जिला हेड क्वार्टर पर डीसी दफ्तर के आगे रात को और 15 अगस्त को 11 बजे धरना दिया जाएगा। उनकी मांगों में तीन साल से छह साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी सेंटरों में वापस भेजने, 600 व 300 रुपये वापस लागू करना शामिल है। बैठक में ब्लाक प्रधान मक्खन कौर, ब्लाक प्रधान मौड़ सर्बजीत कौर,उपप्रधान अमरजीत कौर, चरणजीत कौर, पूजा रानी, जसदीप, जसवीर कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी