सीएम की रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री जस्सी पर हमला

मंगलवार को जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री हरमंदर सिंह जस्सी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:38 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:38 AM (IST)
सीएम की रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री जस्सी पर हमला
सीएम की रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री जस्सी पर हमला

जागरण संवाददाता, रामां मंडी: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की नौ दिसंबर को रामा मंडी में होने वाली रैली से पहले मंगलवार को जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री हरमंदर सिंह जस्सी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जस्सी रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। हमला होने के बाद जस्सी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाया। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आठ दिसंबर को तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में पहुंच रहे हैं। वह वहीं पर रात को विश्राम करेंगे। इसके बाद नौ दिसंबर को उनकी रामा मंडी में रैली है।

रामा मंडी में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की वीरवार को रैली है। इसके चलते पूर्व मंत्री हरमंदर सिंह जस्सी रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रैली स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत और सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने को कहा। सभी तैयारियों का जायजा लेने के बाद जैसे ही वापस जाने के लिए निकलने लगे तो कुछ लोगों ने उन पर हमला करते हुए उनसे धक्का-मुक्की की और अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। इस बात का पता लगने पर रामा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हालांकि हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। वहीं इस मामले में जस्सी ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। पुलिस के होते हुए उन पर बाहरी लोगों ने हमले की कोशिश की। उनके पास जैड सिक्योरिटी नहीं होती तो कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी। उन्होंने इसकी जांच की मांग की।

chat bot
आपका साथी