पूर्व जिला अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ से मेयर व सुजानपुर में कौंसिल पद को लेकर हुई चर्चा

ांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एंव यूथ नेता संजीव बैंस ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:33 PM (IST)
पूर्व जिला अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ से मेयर व सुजानपुर में कौंसिल पद को लेकर हुई चर्चा
पूर्व जिला अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ से मेयर व सुजानपुर में कौंसिल पद को लेकर हुई चर्चा

जागरण संवाददाता, पठानकोट : कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एंव यूथ नेता संजीव बैंस ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में भेंट की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे जिले में चल रही राजनीतिक गतिविधियों को लेकर स्थिति जानी। मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव बैंस ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोकहित के लिए चलाई जा रही स्कीमों संबंधी घर-घर तक संदेश पहुंचाया जाए ताकि अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिल सके। संजीव बैंस ने बताया कि उन्होंने पठानकोट नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के अलावा सुजानपुर में कौंसिल प्रधान व उप प्रधान को लेकर चर्चा की।

प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि कुछ दिनों में ही पठानकोट को मेयर और सुजानपुर को कौंसिल अध्यक्ष मिल जाएगा। इसके लिए कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की डयूटी लगाई गई है। वह अपनी रिपोर्ट उन्हें एक-दो दिन में सौंप देंगे जिसके बाद मेयर व कौंसिल प्रधान का नाम फाइनल कर दिया जाएगा।

भानु प्रताप सिंह ने पूर्व विधायक किशन चंद बैंस का लिया आशीर्वाद

संवाद सहयोगी, माधोपुर : नवनियुक्त मार्केट कमेटी चेयरमैन भानु प्रताप सिंह पूर्व विधायक किशन चंद बैंस के निवास स्थान पर पहुंचे व उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व जिला प्रधान संजीव बैंस व पूर्व सचिव साहिब सिंह साबा व पम्मी पठानिया भी मौजूद रहे। मौके पर साहिब सिंह साबा ने मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह, प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ का धन्यवाद जताया।

chat bot
आपका साथी