नशा तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

गांव बीरूवाला वासी बलजिदर सिंह को पांच किलो चूरा-पोस्त सहित गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 10:27 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार
नशा तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

संस, मानसा : थाना सरदूलगढ़ पुलिस पार्टी की ओर से की गई गश्त के दौरान हरियाणा के सिरसा जिले के गांव बीरूवाला वासी बलजिदर सिंह को पांच किलो चूरा-पोस्त सहित गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह इस चूरा पोस्त को सस्ते दाम में खरीद कर लाया था और महंगे दाम पर बेच कर कमाई करना चाहता था। इस तरह एक अन्य मामले में सरदूलगढ़ पुलिस ने बलजीत सिंह वासी मीरपुर खुर्द को मोटरसाइकिल (नंबर पीबी 51 बी 7006) व 85 ग्राम गांजा बरामद कर मामला दर्ज किया गया। उक्त मामलों में काबू किए गए आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि अन्य जानकारी हासिल की जा सके।

इस तरह बोहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अमृत सिंह वासी रामपुर मंडेर वासी को दो सौ लीटर लाहन रखने के आरोप में नामजद किया गया। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होना बाकी है। थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान मलकीत सिंह को सौ लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। वही थाना सदर मानसा पुलिस ने गुरदीप सिंह वासी भैणीबाघा को सात बोतल सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। गौरतलब है कि नशे के तस्करों की धरपकड़ के लिए मानसा पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने की ओर नशा बेचने और खरीदने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस की ओर से नाकाबंदी करके तस्करों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी