सरदूलगढ़ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपित काबू , 50 हजार रुपये बरामद

रविवार को राजस्थान से जूस की रेहड़ी बनवाने के लिए आए दो सगे भाइयों से 90 हजार रुपये लूट लिए गए थे। सरदूलगढ़ थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को काबू कर उनसे 50 हजार रुपये बरामद किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:02 PM (IST)
सरदूलगढ़ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपित काबू , 50 हजार रुपये बरामद
सरदूलगढ़ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपित काबू , 50 हजार रुपये बरामद

संसू, सरदूलगढ़ : रविवार को राजस्थान से जूस की रेहड़ी बनवाने के लिए आए दो सगे भाइयों से 90 हजार रुपये लूट लिए गए थे। सरदूलगढ़ थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को काबू कर उनसे 50 हजार रुपये बरामद किए हैं।

डीएसपी सरदूलगढ़ पुशपिदर सिंह ने बताया कि 28 नंवबर की मध्य रात्रि को कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा राजस्थान के भरतपुर वासी करतार सिंह व रमेश कुमार के साथ 90 हजार रुपये व मोबाइल फोन की लूट की गई थी। पुलिस द्वारा इस मामले में कारवाई करते हुए जसप्रीत सिंह उर्फ मोजू वासी कुलाणा हाल अबाद मीरपुर खुर्द, गुरलाल सिंह वासी ढाणी मीरपुर खुर्द,अमरिदर सिंह उर्फ गगू वासी दानेवाला,मनदीप सिंह उर्फ निक्कू वासी लखमीरवाला, हरजीत सिंह उर्फ जीतू वासी मीरपुर खुर्द के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच आरोपित को काबू किया। आरोपित से लूट की राशि में से 50 हजार रुपये बरामद किए गए । आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी