45 लोगों की कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सूची तैयार

पिछले दिनों अपने रिश्तेदार समेत पुलिस विभाग के लांगरी के साथ चंडीगढ़ से कार में यहां पहुंचा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:22 PM (IST)
45 लोगों की कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सूची तैयार
45 लोगों की कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सूची तैयार

जासं, मानसा : जिले के शहर बुढलाडा के वार्ड नंबर 8 से संबंधित पंजाब पुलिस का वायरलेस ऑपरेटर जो पिछले दिनों अपने रिश्तेदार समेत पुलिस विभाग के लांगरी के साथ चंडीगढ़ से कार में यहां पहुंचा था। इस दौरान लांगरी और वायरलेस ऑपरेटर के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर इलाके में हडकंप मच गया।

सरकारी अस्पताल के पिछले हिस्से के वार्ड नंबर 8 में वायरलेस आपरेटर की माता समेत आसपास के 45 लोगों के कोरोना टेस्ट कराने के लिए सेहत विभाग ने सूची तैयार की है। विभाग के अधिकारी भुपिंदर सिंह ने बताया कि वायरलेस आपरेटर की माता समेत मोहल्ले के 37 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लांगरी जो भीखी निवासी है। वह और वायरलेस आपरेटर को क्वारंटाइन किया गया है। कोरोना टेस्ट आने वाला पुलिस मुलाजिम अपने रिश्तेदार के साथ लांगरी समेत कार के जरिए चंडीगढ़ से आया था।

chat bot
आपका साथी