गेहूं खरीद को लेकर किसानों को मुश्किल नहीं आने दी जाएगी : मानशाहिया

कैप्टन सरकार द्वारा अनाज मंडियों में गेहूं खरीद संबंधी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी किसान मजदूर व आढ़ती को मुश्किल नहीं आने दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:11 PM (IST)
गेहूं खरीद को लेकर किसानों को मुश्किल नहीं आने दी जाएगी : मानशाहिया
गेहूं खरीद को लेकर किसानों को मुश्किल नहीं आने दी जाएगी : मानशाहिया

संसू भीखी/बोहा : कैप्टन सरकार द्वारा अनाज मंडियों में गेहूं खरीद संबंधी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी किसान, मजदूर व आढ़ती को मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। इस बात का प्रकटावा हलका विधायक नाजर सिंह मानशाहिया द्वारा अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू करवाने के उपरंात किया। उन्होंने कहा कि सीधी अदायगी को लेकर आढ़तियों की मुश्किल का हल निकाल लिया गया है। सभी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष वर्कशाप लगाई जाएगी ताकि किसानों को सही समय पर फसल की अदायगी की जा सके। इस अवसर पर मंडी अफसर रजनीश गोयल ने कहा कि जिले में गेहूं खरीद संबंधी सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। किसी भी किसान आढ़ती को मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव जय सिंह सिद्धू ने कहा कि मार्केट कमेटी अधीन आने वाले सभी खरीद केंद्रों पर 395 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इस अवसर पर नगर पंचायत के प्रधान विनोद सिगला, पनग्रेन के इंस्पेक्टर राजविदर सिंह, ललित कुमार, संदीप कुमार, पनसप के रोहित सिगला, नवजोत सिंह, मार्केफेड के सुखदेव शर्मा, वेयरहाउस के रविदर सिंह, जसपाल सिंह के अलावा आढ़तिया एसोसिएशन के सुरेश कुमार, तेजिदर जिदल,मक्खन लाल, गुरइक्बाल सिंह बाली, भूषण कुमार, मंडी सुपरवाइजर भुपिदर सिंह चीमा, जगतार सिंह सोही, विजय कुमार काला मौजूद थे। इस तरह बोहा में मार्केट कमेटी बोहा के चेयरमैन जगदेव सिंह घोगा द्वारा गेहूं की खरीद शुरू करवाई गई। इस अवसर पर आढ़तिया एसोसिएशन के बीहला सिंह, मार्केफेड के इंस्पेक्टर हरपाल सिंह, पनग्रेन के रमनदीप गर्ग के अलावा मार्केट कमेटी के जगराज सिंह, प्रितपाल सिंह, कमलजीत सिंह बावा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी