बसपा वर्करों ने थाने आगे धरना दिया

बहुजन समाज पार्टी ने थाना संगत के आगे धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 09:07 PM (IST)
बसपा वर्करों ने थाने आगे धरना दिया
बसपा वर्करों ने थाने आगे धरना दिया

संवाद सूत्र, संगत मंडी: अनुसूचित परिवार के नौजवान के साथ गांव गुरुसर सैणेवाला के सरपंच की तरफ से मारपीट करने और जाति सूचक शब्द बोलने को लेकर की शिकायत के बावजूद संगत पुलिस की तरफ से कोई कारवाई न करने पर बहुजन समाज पार्टी ने थाना संगत के आगे धरना दिया।

प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह सरदूलगढ़ की अगुआई में गांव गुरुसर सैणेवाला के नौजवान लखवीर सिंह ने थाना संगत में शिकायत की थी कि गांव के सरपंच बलवीर सिंह बीरा, उसका भाई जग्गा सिंह और भतीजे मनप्रीत सिंह की तरफ से उससे मारपीट की और कथित जातिसूचक शब्द बोले। बसपा नेता कुलदीप सिंह ने बताया कि सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद संगत पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, बल्कि राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है। थाना मुखी गौरवबंश सिंह ने तीन दिन में आरोपितों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। यहां लखवीर सिंह, गुरतेज सिंह, हरनेक सिंह, रजिदर कुमार, सुरेश राही, नवनीत कटारिया, सुखमिदर सिंह, रणधीर सिंह, रवि रामां, अमर सिंह, सेवा सिंह, भरपूर सिंह आदि हाजिर थे। किसान कल जिला हेड क्वार्टरों पर लगाएंगे धरने गुलाबी सुंडी के कारण नरमे की खराब हो चुकी फसल के लिए मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन उगराहां की ओर से पांच जिलों की मीटिग राज्य सचिव शिगारा सिंह मान की अगुआई में की गई। जिला महासचिव हरजिदर सिंह और मानसा के जिला सचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एक अक्टूबर को बठिडा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फाजिल्का व मानसा के डीसी दफ्तर के आगे धरना लगाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी