बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने लगाया धरना

बारदाने की कमी से परेशान किसानों द्वारा रविवार सांय भारतीय किसान यूनियन ने किसा प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:11 PM (IST)
बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने लगाया धरना
बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने लगाया धरना

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल :

बारदाने की कमी से परेशान किसानों द्वारा रविवार सांय भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) की अगुआई में स्थानीय नई अनाज के बाहर फूल रोड पर सड़क यातायात अवरुद्ध कर दिया गया। यूनियन के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम मेहराज, दर्शन ढिल्लों तथा जगसीर फूल की अगुआई में लगाए गए इस धरने के दौरान किसानों द्वारा अनाज मंडी के मुख्य गेट को बंद कर जोरदार नारेबाजी की गई।

उधर किसानों द्वारा लगाए गए धरने के कारण फूल रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। यूनियन के नेता पुरुषोत्तम मेहराज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मंडी में बारदाने की कमी के कारण किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानों पर फसल की बोली लगने के एक सप्ताह बाद भी बारदाना न पहुंचने के फसल का वजन तक नहीं हो पाया। किसान नेताओं ने कहा कि उक्त समस्या के समाधान हेतु उनके बार-बार गुहार लगाने के बावजूद खरीद एजेंसियों तक मार्केट कमेटी के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा जा रहा। किसानों का कहना है कि सरकार जानबूझ कर किसानों को परेशान कर रही है, जिससे किसानों का मनोबल टूट सके, लेकिन किसान सरकार के इस तरह के इरादों को सफल नही होने देंगे। इसके लिए भले ही कई महीने मंडियों में बैठना पड़े, यदि सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो वे लोग अपना संघर्ष तेज करने लिए मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी, यदि बारिश से नुकसान हुआ तो उसकी भरपाई भी सरकार से करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी