परिवार को इंसाफ दिलाने किसानों का धरना जारी

परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए किसानों का मानसा में धरना शनिवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:45 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:19 AM (IST)
परिवार को इंसाफ दिलाने किसानों का धरना जारी
परिवार को इंसाफ दिलाने किसानों का धरना जारी

जासं, मानसा : तेज कौर बरेह की मौत के बाद उनके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए किसानों का मानसा में धरना शनिवार को भी जारी रहा। मानसा में तेज कौर बरेह का शव भाकियू उगराहा की ओर से पिछले 22 दिनों से बुढलाडा के सरकारी अस्पताल में रखवाया हुआ है। संगठन के जिला प्रधान राम सिंह भैनीबाघा ने बताया कि संगठन से जुड़ी तेज कौर का इसी माह बुढलाडा रेलवे लाइन पर गिरने से मौत हो गई थी। इस तहत परिवार की सहमति से उनका संगठन उसी दिन से पंजाब सरकार से मांग कर रहा है कि तेज कौर के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, कर्ज माफ किया जाए, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। लेकिन पंजाब सरकार इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। इस कारण संगठन को डीसी महिदरपाल के दफ्तर और सरकारी आवास का घेराव करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगें मानने तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके जगदेव सिंह भैनी बाघा, हरिन्दर सिंह टोनी, मेजर सिंह अकलिया, भोला सिंह माखा और जगसीर सिंह काला जवाहरके मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी