मानसा से आंदोलन में पहुंचा युवक लापता

पंजाब से टीकरी बार्डर पर किसान आंदोलन में पहुंचा मानसा का एक युवक लापता हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 03:36 AM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 03:36 AM (IST)
मानसा से आंदोलन में पहुंचा युवक लापता
मानसा से आंदोलन में पहुंचा युवक लापता

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ (झज्जर) : पंजाब से टीकरी बार्डर पर किसान आंदोलन में पहुंचा मानसा का एक युवक लापता हो गया। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो चचेरे भाई ने शिकायत सेक्टर नौ चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पंजाब के मानसा के गांव खोखर कलां निवासी जसप्रीत पुत्र वक्खतौर सिंह ने बताया कि वह और उसके चाचा साधु सिंह का बेटा 35 वर्षीय रूप सिंह टीकरी बार्डर पर किसान आंदोलन में आते रहे हैं। वे नए बस स्टैंड के पास अपने तंबू में ठहरते हैं। रूप सिंह 24 सितंबर को अपने घर जाने के लिए यहां से गया था जो अब तक घर नहीं पहुंचा। उसका कहीं कोई पता नहीं चला है। किसानों ने की मुआवजे की मांग गांव रामपुर मंडेंर में बीकेयू उगरांहा के नेता सुखपाल सिंह काला, अवतार सिंह तारी, लाला सिंह, गुरजंट सिंह ने कहा कि नरमे की फसल को गुलाबी सुंडी ने बर्बाद कर दिया है, जिसके चलते किसान आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। सरकार के मुफ्त कीटनाशक का कोई फायदा नहीं हो रहा। उनकी मांग है कि किसानों को 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। किसानों को पराली न जलाने की अपील की पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना की ओर से चलाए जा रहे कृषि विज्ञान केंद्र बठिडा में सहयोगी निदेशक डा. अजीतपाल सिंह धालीवाल की अगुआई में पराली प्रबंधन संबंधी पांच दिन का सिखलाई कोर्स आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि केवीके बठिडा में आइसीएआर के तहत पराली प्रबंध प्रोजेक्ट के लिए इस साल गांव दयालपुरा मिर्जा का चुनाव किया गया है। समागम के दौरान किसानों से पराली को आग न लगाने की भी अपील की गई। यहां पसार शिक्षा के सहयोगी प्रोफेसर डा. गुरमीत सिंह ढिल्लों, सहायक प्रोफेसर डा. विनय सिंह पठानिया व सहायक प्रोफेसर डा. सर्वप्रिया सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी