मानसा में किसानों ने रेलवे स्टेशन पर धरना लगाया

भारतीय किसान यूनियन उगराहां की अगुआई में किसानों ने मानसा-बठिडा रेलवे लाइन पर धरना लगा कर रेल यातायात ठप कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:39 PM (IST)
मानसा में किसानों ने रेलवे स्टेशन पर धरना लगाया
मानसा में किसानों ने रेलवे स्टेशन पर धरना लगाया

संसू, मानसा: भारतीय किसान यूनियन उगराहां की अगुआई में किसानों ने मानसा-बठिडा रेलवे लाइन पर धरना लगा कर रेल यातायात ठप कर दिया। जिला प्रधान राम सिंह भैणीबाघा ने कहा कि लखमीरपुर के किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार राज्यमंत्री को मंत्रीमंडल से बाहर कर गिरफ्तार किया जाए। यहां जसविदर कौर झेरियावाली, मलकीत सिंह कोटधरमू, साधू सिंह अलीशेर कलां, जगदेव सिंह भैणीबाघा, बिदर सिंह, जगसीर सिंह, बलवंत सिंह, भोला सिंह, गुरप्रीत भैणीबाघा आदि उपस्थित थे।इस कारण दिन भर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन बंद रहा, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्री पूछताछ खिड़की पर गाड़ियों के चलने को लेकर बात करते रहे, लेकिन स्टाफ द्वारा धरना लगा होने का बोलकर उनको शांत करवाया जाता। बठिडा के रेलवे स्टेशन से 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई। इनमें अधिकांश ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा तो कुछ को रद करना पड़ा। इसके अलावा जो गाड़ियां चल रही थीं, वह भी अपने निर्धारित समय से पांच से सात घंटे की देरी से चलती रहीं।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों द्वारा भाकियू उग्राहां के ब्लाक अध्यक्ष सुखदेव सिंह जावंदा की अगुआई में रामपुरा के अंदरूनी रेलवे फाटक के समीप धरना लगाकर रेल यातायात जाम किया गया। धरने में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल हुए। सुखदेव सिंह जावंदा, मोठू सिंह कोटडा, बलदेव सिंह चाउके, गुलाब सिंह जिउंद, बूटा सिंह बल्लो, काला सिंह पितथो, जसवीर कौर पितथो, नौजवान भारत सभा के सरबजीत सिंह, तर्कशील सोसायटी के जगदेव सिंह, सुखदेव सिंह जेठूके व सुखमंदर सिंह पितथो व तेजा सिंह पितथो ने लखीमपुर खीरी हिसा की कडी निदा करते हुए कहा कि जब तक घटना के सभी आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी