कैंप में 535 मरीजों के आंखों की जांच

आसरा फाउंडेशन बरेटा की तरफ शंकरा अस्पताल लुधियाना के सहयोग से आंखों के चेकअप व आप्रेशन कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:43 PM (IST)
कैंप में 535 मरीजों के आंखों की जांच
कैंप में 535 मरीजों के आंखों की जांच

संवाद सूत्र, बरेटा : आसरा फाउंडेशन बरेटा की तरफ शंकरा अस्पताल लुधियाना के सहयोग से आंखों के चेकअप व आप्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें डा. उतकासिक व डाक्टर रबेटा की तरफ से अपनी टीम सहित पहुंच कर 535 मरीजों का चेकअप किया गया और जरूरतमंदों का आपरेशन के लिए चयन किया गया ।

इस अवसर पर संस्था प्रधान डा. ज्ञान चंद व सचिव अजैब सिंह बहादरपुर ने कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर लोग भलाई के काम किए जाते है। इस तहत ही आंखों के चेकअप व आप्रेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें मरीजों को मुफ्त में दवाएं व आप्रेशन किए जाएंगे। इस अवसर पर अरहित कॉलेज आफ एजूकेशन बरेटा द्वारा मरीजों की सेवा की गई जब कि गुरुद्वारा साहिब भाई घनैया के मुख्य सेवादार बाबा रणजीत सिंह द्वारा लंगर का प्रबंध किया गया ।

chat bot
आपका साथी