पंजाब विधानसभा में पारित बिलों पर जताई खुशी

कुल हिद किसान सभा के नेता व पूर्व विधायक हरदेव सिंह अर्शी पीकेयू के रुलदू सिंह ने खुशी जाहिर की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:59 PM (IST)
पंजाब विधानसभा में पारित बिलों पर जताई खुशी
पंजाब विधानसभा में पारित बिलों पर जताई खुशी

जासं, मानसा : कृषि सुधार कानून के विरोध में पंजाब विधानसभा में पारित किए बिलों को लेकर कुल हिद किसान सभा के नेता व पूर्व विधायक हरदेव सिंह अर्शी, पीकेयू के रुलदू सिंह ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह किसान आंदोलन सभी किसान संगठनों की ओर से लड़ा गया। किसान संगठनों के फैसले के अनुसार चार नवंबर तक मालगाड़ियों के लिए छूट दी है, लेकिन पांच नवंबर को पूरे देश में चक्का जाम किया जाएगा।

इस मौके पर कुलविदर सिंह उडत, जम्हूरी किसान सभा के सुखदेव सिंह अतला, क्रांतिकारी किसान यूनियन के भजन सिंह, जलौर सिंह, भाकियू लक्खोवाल के निर्मल सिंह, भाकियू डकौदा के मनजीत सिंह, भाकियू सिद्धूपुर के तरसेम सिंह, भाकियू कादिया के कुलदीप सिंह, भाकियू मानसा पंजाब के गुरचरन भीखी, भगवंत समाओं, डा. धन्ना मल, तरसेम हीरके, गुरमेल सिंह, कुलविदर सिंह उडत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी