मानसा में डा. हतिदर कलेर ने संभाला सिविल सर्जन का पदभार

एमडी रेडियोलोजिस्ट डा. हतिदर कलेर ने बतौर सिविल सर्जन मानसा अपना पदभार संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 09:27 PM (IST)
मानसा में डा. हतिदर कलेर ने संभाला सिविल सर्जन का पदभार
मानसा में डा. हतिदर कलेर ने संभाला सिविल सर्जन का पदभार

संसू, मानसा: एमडी रेडियोलोजिस्ट डा. हतिदर कलेर ने बतौर सिविल सर्जन मानसा अपना पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वह बतौर मेडिकल सुपरिटेंडेंट माता कौशल्या अस्पताल पटियाला में अपनी सेवाएं निभा रहे थे। इस अवसर पर दफ्तर में समूह मेडिकल अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। मानसा में गुरप्रीत सिंह कांगड़ फहराएंगे तिरंगा इस बार के कोरोना महामारी के कारण मानसा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा। न ही ज्यादा झांकियां व सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। सिर्फ 25 मिनट का ही प्रोग्राम रहेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यअतिथि माल मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ होंगे और ध्वज फहराएंगे। रंगारंगा कार्यक्रम में सिर्फ गिद्दा व भंगड़ा की आइटमें ही पेश की जाएंगी। इसके अलावा मुख्यअतिथि को स्लामी देने के लिए मार्च पास्ट निकाला जाएगा। इसमें पुलिस के अलावा एनसीसी व स्काऊट्स एंड गाइड्ज के छात्र भाग लेंगे।

मंगलवार को सरकारी नेहरु कालेज के स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए डीसी महिदरपाल ने बैठक की। डीसी ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में अधिकारियों के साथ बैठक करके प्रबंधों की समीक्षा की और 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल से पहले-पहले प्रबंधों को निपटाने की हिदायत की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी किए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही समागम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वीआइपीज़ की आमद व सुरक्षा, परेड की तैयारी, सफाई व सजावट, पार्किंग व्यवस्था, पीने के पानी का प्रबंध सहित अन्य कामों के लिए हिदायतें जारी कीं। इस मौके पर एडीसी उपकार सिंह व सहायक कमिशनर हरजिदर सिंह जस्सल भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी