मानसा में डा. हरजिदर सिंह ने संभाला सिविल सर्जन का पदभार

मानसा में सिविल सर्जन डा. हरजिदर सिंह ने अपना पदभार संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:04 PM (IST)
मानसा में डा. हरजिदर सिंह ने संभाला सिविल सर्जन का पदभार
मानसा में डा. हरजिदर सिंह ने संभाला सिविल सर्जन का पदभार

संसू, मानसा: मानसा में सिविल सर्जन डा. हरजिदर सिंह ने अपना पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालते ही उन्होंने जिले के समूह प्रोग्राम अफसर व सेहत विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने समूह अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत करते हुए कहा कि सरकार व सेहत विभाग के आदेश के अनुसार जिला वासियों को बढि़या सेहत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। कोरोना की तीसरी लहर व नए वेंरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सभी प्रबंध मुकम्मल किए जाएं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह मास्क लगा कर रखें। अपने हाथों को अच्छे तरह से साबुन से धोएं और सेहत विभाग द्वारा जारी की गई हिदायत का पालन करें। लोगों को सेहत सुविधाओं में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर डा. विजय जिला परिवार भलाई अफसर, डा. कर्मजीत सिंह जिला सेहत अफसर, डा.अर्शदीप, विजय कुमार, पवन कुमार, अवतार सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे। डीएवी कालेज के प्रोफेसरों का धरना जारी डीएवी कालेज के बाहर बठिडा के प्रोफेसरों की तरफ से सरकारी छुट्टी होने के बावजूद अपने अधिकारों की मांगों को लेकर सातवें दिन धरना जारी रहा। इस दौरान भरत भूषण आशु ने डा. एचएस किगरा को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म की। उन्होंने कहा कि कल कैबिनेट मीटिग में कालेज के अध्यापकों के अधिकार में फैसला लिया जाएगा। इसलिए वह हड़ताल खत्म कर विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाएं। इस दौरान प्रोफेसरों ने कहा कि उनके अधिकार में फैसला नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा। इस दौरान प्रो. मीतू बधवा, प्रो. पवन कुमार व प्रो. कुलदीप सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी