पंजाबी कलाकार जस्सी गिल के खिलाफ कारवाई की मांग

गायक के खिलाफ कारवाई के लिए पुलिस प्रशासन को शिकायत दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:25 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:25 AM (IST)
पंजाबी कलाकार जस्सी गिल के खिलाफ कारवाई की मांग
पंजाबी कलाकार जस्सी गिल के खिलाफ कारवाई की मांग

संसू, मानसा: पंजाबी कलाकार जस्सी गिल द्वारा पंजाबी फिल्म में हिदू धर्म के प्रति की गई टिप्पणी के खिलाफ शहर की समूह धार्मिक जत्थेबंदियों की बैठक लक्ष्मी नरायण मंदिर में हुई। इस दौरान गायक के खिलाफ कारवाई के लिए पुलिस प्रशासन को शिकायत दी गई।

समूह जत्थेबंदियों के नुमाइंदो ने कहा कि अगर सोमवार तक कोई कार्रवाई न की गई तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के वाइस प्रधान अशोक गर्ग, सनातन धर्म सभा के समीर छाबड़ा, अग्रवाल सभा के पुरुषोतम बांसल, राम लाल शर्मा सरप्रस्त ब्राहमण सभा, आरसी गोयल, धर्मपाल पाली, अशोक बांसल, अमर चंद पीपी, राज कुमार मित्तल, नितिन खुंगर, बलजीत शर्मा, राजेश पंधेर, बिदरपाल गर्ग, जीवन मीरपुरिया, संजीव कुमार पिका, शाम लाल, प्रितपाल शर्मा, इंदरसेन अकलिया, प्रवीण टोनी, परमजीत जिदल आदि मौजूद थे। सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएं उद्योगपति: डीसी देश की 75वीं अजादी वर्षगांठ को समर्पित भारत सरकार के उद्योग व कामर्स विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वणज सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान डीसी महिदरपाल की अगुआई में जिला उद्योग केंद्र, बैंकों, नाबार्ड के अलावा जिले के विभिन्न उद्योगिक इकाइयों द्वारा कार्यक्रम करवाया गया।

डीसी ने कहा कि भारत सरकार व पंजाब सरकार द्वारा एक्सपोर्ट क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं का उद्योगपतियों को लाभ उठाना चाहिए। उद्योगपतियों को माल एक्सपोर्ट करने में आ रही मुश्किल को पंजाब सरकार द्वारा जल्द हल किया जाएगा। इस अवसर पर जीएम जिला उद्योग केंद्र प्रीतमहिदर सिंह बराड, डीजीएफटी के राम प्रकाश, चीफ मैनेजर एसबीआई प्रशांत कुमार, एजीएम नाबार्ड अमित गर्ग, कोआप्रेटिव बैंक के राधे श्यम,रविदर कुमार द्वारा उद्योगपतियों को विभिन्न सकीमों के बारे मे जानकारी मुहैया करवाई गई। वहीं स्पनिग मिल व एग्रीकल्चर इंप्लीमेंटस यूनिटों की तरफ से अपने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई । इस अवसर पर उद्योगपति रूप सिंह, तेजिदर सिंह, सुखजिदर सिंह, बखशीश सिंह, विजय कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी