अनाज मंडियों में अस्थायी खरीद केंद्र लाभदायक साबित हो रहे : डीसी

जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कोरोना सैंपलिंग की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:36 PM (IST)
अनाज मंडियों में अस्थायी खरीद केंद्र लाभदायक साबित हो रहे : डीसी
अनाज मंडियों में अस्थायी खरीद केंद्र लाभदायक साबित हो रहे : डीसी

संसू, मानसा : जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कोरोना सैंपलिंग व टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है, इसके अलावा जिले की सभी अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए व्यवस्थित तरीके से कोविड प्रोटोकाल को लागू किया जा रहा है। डीसी महिदरपाल ने कहा कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सलाह के अनुसार, भीड़भाड़ से बचने के लिए जिले में पहले से स्थापित 117 अनाज मंडियों के अलावा जिले में अस्थाई रूप से 40 व खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं ताकि मंडियों में किसानों, मजदूरों व अन्य वर्गों की संख्या में वृद्धि के साथ, भीड़ की किसी भी संभावना को समाप्त किया जा सके और खरीद प्रक्रिया को प्राथमिकता के रूप में पूरा किया जा सके।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध उपाय किए गए हैं। क्योंकि बड़ी संख्या में किसान, मजदूर, कारीगर और ट्रांसपोर्टर पूरे सीजन में मंडियों का दौरा करते हैं। कोरोना से बचने के लिए विशेष सावधानी बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि खरीद प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह सूखी फसल को तुरंत खरीद लें और मंडियों में से गेहूं की तुरंत ही लिफ्टिग हो जाए, ताकि किसी भी परिस्थिति में मंडियों में भीड़भाड़ न हो। इसके अलावा मंडियों में अनाज की खरीद के लिए 30 गुणा 30 फीट का डिब्बा चिन्हित किया गया है, जिसमें हर किसान अपनी फसल को उतार रहा है, ताकि सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अनाज मंडियों में कोरोना टीकाकरण शिविर भी लगाए जा रहे हैं ताकि खरीद में शामिल हर श्रेणी के 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को टीका लगाया जा सके और उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी