कोविड वैकसीनेशन कैंप शाम पांच बजे तक जारी रखने के आदेश

डीसी महिद्रपाल ने वीरवार को जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में कोविड-19 की स्थिति संबंधी समीक्षा बैठक दौरान सेहत विभाग को हिदायत की कि जनहित में आयोजित किए जा रहे टीकाकरण के विशेष कैंपों को शाम पाच बजे तक जारी रखा जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:33 PM (IST)
कोविड वैकसीनेशन कैंप शाम पांच बजे तक जारी रखने के आदेश
कोविड वैकसीनेशन कैंप शाम पांच बजे तक जारी रखने के आदेश

संसू, मानसा

डीसी महिद्रपाल ने वीरवार को जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में कोविड-19 की स्थिति संबंधी समीक्षा बैठक दौरान सेहत विभाग को हिदायत की कि जनहित में आयोजित किए जा रहे टीकाकरण के विशेष कैंपों को शाम पाच बजे तक जारी रखा जाए। अन्य अधिकारियों से जायजा लेते डीसी ने कहा कि जिला वासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए समूचा प्रशासन यत्नशील है और किसी की संभावित स्थिति से निपटने के लिए अग्रणी तौर पर हर प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि जिलावासियों को किसी की स्थिति में सेहत सुविधाओं के पक्ष से कोई मुश्किल पेश ना आ सके। गांवों में बढ़ रहे केसों को नकेल डालने के लिए एहतियात बरतने में चौकसी लाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लाक मानसा के गांवों में वार्डों अनुसार टीमों का गठन करने के हिदायत की गई है, जिसमें सरपंच व पंचायत सचिव अग्रणी भूमिका निभाते हुए लोगों को कोविड से बचाव बारे जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि इन कमेटियों में वार्ड का वासी, क्लब का नुमाइंदा व सेवामुक्त कर्मचारी भी शामिल होंगे और ग्राम पंचायतों के जरिये इन वार्डों में सरकार द्वारा जारी होने वाली हिदायतों के पालन की मानिटरिग की जाएगी। बैठक में एडीसी सुखप्रीत सिंह सिद्धू, एडीसी विकास अमरप्रीत कौर संधू, एसडीएम शिखा भगत व एसडीएम सरदूलगढ़ सर्वजीत कौर आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी