स्वच्छ भारत मुहिम की शुरुआत एक अक्टूबर से: डीसी

केंद्र सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा स्वच्छता मुहिम को जारी रखते हुए एक अक्टूबर से विशेष स्वच्छ भारत मुहिम शुरू की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 04:03 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 04:03 AM (IST)
स्वच्छ भारत मुहिम की शुरुआत एक अक्टूबर से: डीसी
स्वच्छ भारत मुहिम की शुरुआत एक अक्टूबर से: डीसी

संसू, मानसा: केंद्र सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा स्वच्छता मुहिम को जारी रखते हुए एक अक्टूबर से विशेष स्वच्छ भारत मुहिम शुरू की जा रही है। इस संबंध में डीसी महिदरपाल द्वारा जिले के विभिन्न अधिकारियों से बचत भवन में बैठक की गई। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित की जानी वाली मुहिम में जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, शैक्षणिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं के अलावा यूथ क्लबों, राष्ट्रीय सेवा योजना के वालटियर हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि वालटियर डोर-टू-डोर जाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान स्वच्छ भारत मुहिम से संबधित स्टीकर भी जारी किया गया। नोडल अफसर एडीसी विकास अमरप्रीत कौर संधू ने कहा कि मुहिम तहत गांवों को सुंदर बनाने, पानी की संभाल करने व वातावरण को हरा भरा बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। यहां नेहरू युवा केंद्र के जिला यूथ अफसर सर्बजीत सिह, सुपरवाइजर डा. संदीप घंड, एसडीएम बुढलाडा काला राम कांसल, एसपी सतनाम सिंह सिद्धू, सहायक सिविल सर्जन डा. बलजीत कौर, जिला विकास व पंचायत अफसर नवनीत जोशी आदि मौजूद थे। एचइआइएस विभाग बंद किए जाने पर जताया विरोध आल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन (एआइएसए) की अगुआई में नेहरू मेमोरियल कालेज में एचइआइएस विभाग के अध्यापकों द्वारा एचइआइएस विभाग बंद किए जाने के विरोध में धरना लगा कर रोष प्रगट किया गया।

प्रदेश प्रधान प्रदीप गुरु व एचइआइएस के नेता प्रिया दानेवालिया ने कहा कि कालेज प्रशासन साजिश के तहत एचइआइएस विभाग को बंद करना चाहता है, क्योंकि इस विभाग में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों की गिनती ज्यादा है। कालेज प्रशासन विद्यार्थियों को फोन कर यह संदेश दे रहा है कि वह किसी अन्य कालेज में अपना दाखिला करवा लें, जिसके चलते उनका भविष्य खराब हो रहा है। उक्त विभाग बंद होने से गरीब वर्ग के विद्यार्थियों का नुकसान होगा। विद्यार्थी उक्त विभाग को बंद नहीं होने देंगे व विद्यार्थियों को अपशब्द बोलने वाले प्रोफेसरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने तक संघर्ष जारी रखेंगे। इस अवसर पर आइसा जिला प्रधान गुरविदर नंदगढ़, जगसीर सिंह, अमनदीप, चरनजीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी