कोविड नियमों का ध्यान रख मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: डीसी

जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 09:56 PM (IST)
कोविड नियमों का ध्यान रख मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: डीसी
कोविड नियमों का ध्यान रख मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: डीसी

संसू, मानसा: जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में बचत भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी महिदरपाल ने अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे सम्मान के साथ मनाया जाना चाहिए व सरकार से कोविड के संबंध में प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें

उन्होंने प्रवेश द्वारों के लिए अलग-अलग सजावटी गेट तैयार करने, स्कूली बच्चों व आम लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने, जिले के विभिन्न स्थानों पर सजावट, परेड की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, प्रमाण पत्र वितरण से संबंधित विभिन्न विभागों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों को समारोह के मद्देनजर मानसा शहर के साथ-साथ नेहरू कालेज स्टेडियम व उसके आसपास की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय दिवस है, जिसे पूरे जोश के साथ मनाया जाना चाहिए। रिहर्सल में इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए अभी से व्यवस्था की जानी चाहिए। बैठक में एडीसी विकास अमरप्रीत कौर संधू, एसडीएम शिखा भगत, सहायक आयुक्त जेएस जस्सल, एसपी सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे। कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए श्री सुंदरकांड का पाठ 25 को अग्रवाल मारवाड़ी परिवार सभा बठिडा की तरफ से सुख शांति और विश्वव्यापी कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए सावन के पवित्र महीने में श्री रूद्र अवतार श्री बालाजी महाराज की कृपा से सामूहिक श्री सुंदरकांड के पाठ का कार्यक्रम 25 जुलाई को श्री काली भैरव मंदिर मलोट रोड पर सुबह आठ बजे किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की गई और सभी की ड्यूटी लगाई गई। इस मौके पर प्रधान सुरेंद्र सांवरिया, उपप्रधान राकेश गोयल, सचिव जगदीश गोयल, वित्त सचिव गौरव मित्तल, सुभाष चंद, सुदेश गर्ग, संजीव गुप्ता, प्रेस सचिव केके मित्तल, मदन गोपाल, पंकज मंगला आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी