न्यू ढड़ाल नहर में दरार, सौ एकड़ जमीन पानी में डूबी

फतेहपुर हैड से निकलने वाली न्यू ढड़ाल नहर में 50 फीट के करीब दरार पड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:09 PM (IST)
न्यू ढड़ाल नहर में दरार, सौ एकड़ जमीन पानी में डूबी
न्यू ढड़ाल नहर में दरार, सौ एकड़ जमीन पानी में डूबी

संसू, सरदूलगढ़: फतेहपुर हैड से निकलने वाली न्यू ढड़ाल नहर में 50 फीट के करीब दरार पड़ गई, जिसके चलते आसपास की एक सौ एकड़ के करीब जमीन में पानी भर गया। इस कारण 15 एकड़ के करीब नरमा की फसल बर्बाद हो गई।

नहर में दरार पड़ जाने से प्रभावित हुए किसान जसपाल सिंह, जतिदर सिंह, हरजीत सिंह, हुसनप्रीत सिंह ने बताया कि नहर में दरार पड़ते ही किसानों ने मौके पर पहुंचकर विभाग के अधिकारियों को फोन कर पानी बंद करवाया। इसके बावजूद एक सौ एकड़ में पानी भर गया। नहर टूटने का कारण तेज पानी का बहाव बना, जो पास से निकलने वाली सड़कको भी तबाह कर गया। इस कारण भारी वाहनों का आना जाना बंद हो गया। किसानों ने कहा कि इस नहर में पहले भी दरार पड़ चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा कोई स्थाई प्रबंध नहीं किए जाते। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस समस्या का पक्का हल किया जाए। इस संबंध में विभाग के एसडीओ गुणदीप सिंह ने कहा कि नहर के किनारे लीकेज होने के कारण नहर में दरार पड़ गई। विभाग द्वारा जल्द दरार को भर कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

नशीले पदार्थो की तस्करी में तीन गिरफ्तार विभिन्न थानों की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में तीन लोगों को काबू किया है। इसके तहत थाना नथाना के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने गांव तुंगवाली में छापामारी कर एक व्यक्ति के पास से 70 लीटर लाहन बरामद की है। आरोपित की पहचान गुरजीवन सिंह के तौर पर हुई है। इसके अलावा थाना दियालपुरा के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने गांव गुमटी कलां के पास नाका लगाकर हरियाणा नंबर की कार की तलाशी में 300 ग्राम अफीम बरामद की। कार में सवार लोगों की पहचान हरियाणा के गांव पक्का शहीदां के सतबीर सिंह व तारूआना के गांव सोना सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर भूपिदर सिंह कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी