कैंप में 65 लोगों का हुआ टीकाकरण

जय मां ज्वाला जी चेरिटेबल ट्रस्ट मानसा द्वारा तेंरा पंथ जैन सभा के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन डा. जनक राज सिगला व तहसीलदार बुढलाडा ओम प्रकाश ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:23 PM (IST)
कैंप में 65 लोगों का हुआ टीकाकरण
कैंप में 65 लोगों का हुआ टीकाकरण

संसू, मानसा : जय मां ज्वाला जी चेरिटेबल ट्रस्ट मानसा द्वारा तेंरा पंथ जैन सभा के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन डा. जनक राज सिगला व तहसीलदार बुढलाडा ओम प्रकाश ने किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर जीत हासिल करने के लिए हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन लगवानी चाहिए। प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश बिरला ने कहा कि कैंप के दौरान 65 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इस अवसर पर श्री बाला जी परिवार संघ के प्रधान सुरिदर पिटा व डा.वरुण मितल विशेष तौर पर पहुंचे। ट्रस्ट के प्रधान सतीश कालू, सचिव मक्खन मितल, भूषण गर्ग, वरिदर, पवन गोयल, हेमंत मित्तल, इंदरसैन अकलिया, रामपाल टोनी, प्रदीप गोयल, गोबिद सिगला, सुरिदर गर्ग, मोहन लाल, संजीव गोयल, जैन सभा पंजाब के वाइस प्रधान सुरेश जैन, तेरा पंथ जैन सभा के प्रधान डा. देस राज, सचिव सुरिदर जैन, अनुज जैन, आशू जैन, राहुल जैन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी