बोहा में ठेका मुलाजिमों ने किया रोष प्रगट

सीवरेज इंप्लाइज कांट्रैक्टर वर्कर व लेबर यूनियन द्वारा दो दिवसीय हड़ताल कर रोष प्रगट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:05 PM (IST)
बोहा में ठेका मुलाजिमों ने किया रोष प्रगट
बोहा में ठेका मुलाजिमों ने किया रोष प्रगट

संसू, बोहा: ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के अह्वान पर पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज इंप्लाइज कांट्रैक्टर वर्कर व लेबर यूनियन द्वारा दो दिवसीय हड़ताल कर रोष प्रगट किया गया। मुलाजिम नेता अमरीक सिंह बोहा, जसवीर सिंह, बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि घर-घर रोजगार देने के वादे के साथ सत में आई कैप्टन सरकार मुलाजिम विरोधी फैसले ले रही है। अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया तो आने वाले समय में सरकार के मंत्रियों व विधायकों का घेराव किया जाएगा। चार घंटे चक्का जाम, यात्रियों की छूटी बस पक्की नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पंजाब रोडवेज व पीआरटीसी के मुलाजिमों ने बुधवार को बस स्टैंड पर चार घंटे चक्का जाम किया। पीआरटीवी व पंजाब रोडवेज वर्कर यूनियन की ओर से मंत्रियों के साथ मीटिग के आधार पर अह तक कोई हल न निकलने पर धरना लगाया गया। इस कारण दिन भर शहर के लोग जाम में जूझते रहे। बसों के ड्राइवरों व कंडक्टरों ने सड़क पर बसों को खड़ा कर रास्ते बंद कर दिए, जिसके चलते एकदम से सारा ट्रैफिक अस्त व्यस्त हो गया। बसों के न चलने से यात्री बस स्टैंड के बाहर खड़े बसों के आने का इंतजार करते रहे। यहां तक कि ट्रैफिक बंद होने से बाहर से बसों में आए यात्रियों को दूर ही उतार दिया गया। इस कारण उनको एक किलोमीटर तक पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों की ओर से अपनी बसों को रूटीन की तरह चलाया गया, लेकिन इसके लिए यात्रियों को बस स्टैंड से काफी दूर जाना पड़ा।

chat bot
आपका साथी