अपनी हार देख विपक्षी ला एंड आर्डर पर उठा रहें उंगली: मेहता

अपनी हार को देखते हुए विपक्षी ला एंड आर्डर पर उंगली उठा रहें है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 10:15 PM (IST)
अपनी हार देख विपक्षी ला एंड आर्डर पर उठा रहें उंगली:  मेहता
अपनी हार देख विपक्षी ला एंड आर्डर पर उठा रहें उंगली: मेहता

संस मानसा: अपनी हार को देखते हुए विपक्षी ला एंड आर्डर पर उंगली उठा रहें है। यह आरोप पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मानसा म्यूनिसिपल कमेटी चुनाव में कांग्रेस के आब्जर्वर परमिदर मेहता ने लगाए।

अकाली-भाजपा को अड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि चाहे यह दोनों पार्टियां अलग होने की नौटंकी कर रही हैं, जबकि असल में यह एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। लोग विपक्षी पार्टियों को अपने दरवाजे से वापिस भेज रहे हैं, जिससे बौखला कर अकाली-भाजपा के साथ आम पार्टी भी इनके सुर में सुर मिलाने लगी है। मेहता ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने तो जबरदस्ती कर हमारे उम्मीदवार ही खड़े होने नहीं दिए थे। जबकि हमारी सरकार ने तो विपक्षी उम्मीदवारों को सुरक्षा तक मुहैया करवा रखी है। अकाली सरकार के दौरान के लोगों से हुई धक्केशाही: मनप्रीत नगर निगम बठिडा के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लाइनपार इलाके में वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने रैली की। कहा कि अकालियों ने अपनी सरकार के समय लोगों की लूट की और लोगों के साथ धक्केशाही की, लेकिन कांग्रेस सरकार ऐसी कोई बात नहीं कर रही। बठिडा से किसी भी उम्मीदवार के नामांकन रद नहीं किए गए। किसी के साथ भी कांग्रेस सरकार में धक्केशही नहीं की जा रही। 53 साल बाद इस बार कांग्रेस की स्थानीय सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में बठिडा में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए बठिडा में बड़े प्रोजेक्ट लाए जाएंगे। यहां वीनू बादल, अर्जुन बादल, जयजीत सिंह जौहल, केके अग्रवाल, एडवोकेट राजन गर्ग, गुरइकबाल सिंह चहल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी