नोटिस जारी करने का डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने किया विरोध, संघर्ष करने की दी चेतावनी

शिक्षा अधिकारी ने दशहरे पर आनलाइन पेपर न देने वाले बच्चों के अध्यापकों और स्कूल मुखियों को नोटिस जारी कर दो नवंबर को निजी रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। इसका अध्यापक जत्थेबंदी डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने विरोध जताया है।

By Edited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:09 AM (IST)
नोटिस जारी करने का डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने किया विरोध, संघर्ष करने की दी चेतावनी
अध्यापक नेताओं ने कहा कि जिला विभाग के अधिकारी बिना वजह अध्यापकों को परेशान करना बंद करें।

मानसा, जेएनएन। जिला के शिक्षा अधिकारी ने दशहरे पर आनलाइन पेपर न देने वाले बच्चों के अध्यापकों और स्कूल मुखियों को नोटिस जारी कर दो नवंबर को निजी रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। इसका अध्यापक जत्थेबंदी डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने विरोध जताया है।

डीटीएफ के जिला प्रधान गुरप्यार कोटली, नेता ओम प्रकाश और अमोलक डेलूआना ने इस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि छुट्टी वाले दिन टेस्ट और आनलाइन गतिविधियों बंद की जाएं।

अध्यापक नेताओं ने कहा कि यदि जिला विभाग के अधिकारी बिना वजह अध्यापकों को परेशान करना बंद करें, नहीं तो जत्थेबंदी संघर्ष के लिए मजबूर होगी। इस मौके पर ब्लाक नेताओं कृष्ण रंगड़ियाल, गुरलाल गुरने, हंसा सिंह, कौर सिंह फग्गू, परमिंदर मानसा, इकबाल बरेटा, गुरदास गुरने, अवतार अक्कांवाली, हरविंदर मोहल, गुरतेज ऊभा, अमरिंदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी