भादड़ा स्कूल की कंप्यूटर अनुदेशक ममता ऑनलाइन शिक्षा देने में आगे

कोरोना महामारी के दौरान बच्चे अपने घर बैठने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:13 AM (IST)
भादड़ा स्कूल की कंप्यूटर अनुदेशक ममता ऑनलाइन शिक्षा देने में आगे
भादड़ा स्कूल की कंप्यूटर अनुदेशक ममता ऑनलाइन शिक्षा देने में आगे

संस, मानसा : कोरोना महामारी के दौरान बच्चे अपने घर बैठने को मजबूर हैं। वहीं, अध्यापक भी शिक्षा देने के हरसंभव यत्न कर रहे हैं। इसके तहत सरकारी सेकेंडरी स्कूल भादड़ा की कंप्यूटर अध्यापक ममता रानी जो प्रतिदिन मेहनत व लगन से नए नए तरीके से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रही है। बीते दिनों उक्त अध्यापक का दोआबा रेडियो पर कंप्यूटर विषय से संबधित लेक्चर प्रसारित किया गया जो अनेक बच्चों के लिए सहायक सिद्ध हुआ। इसके अलावा शिक्षा देने के लिए यूट्यूब पर कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है। यहां अनेक बच्चे शिक्षा हासिल कर रहे हैं। बता दें कि ममता रानी कंप्यूटर अध्यापक ई स्कूल क्विज टीम के सदस्य भी हैं और समय समय पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए यत्न करते रहते हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी सुरजीत सिंह, उपजिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जगरूप सिंह भारती व स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर हरदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि इस मुश्किल समय में अध्यापक अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं। इस अवसर पर राजेश कुमार बुढलाडा, आरती, गुरप्रीत कौर, सुरिदर कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी