जल प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सख्त कानून बनाए : दिलराज

केंद्र सरकार की ओर वायु प्रदूषण को रोकने के हित कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:37 PM (IST)
जल प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सख्त कानून बनाए : दिलराज
जल प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सख्त कानून बनाए : दिलराज

संस, सरदूलगढ़ : केंद्र सरकार की ओर वायु प्रदूषण को रोकने के हित कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और इस मामले पर गंभीरता दिखाई जा रही है। लेकिन दरियाई पानी को प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कड़े नियम नहीं बनाए गए। यह विचार हलका सरदूलगढ़ से विधायक दिलराज सिंह भूंदड़ ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पानी को दूषित होने से बचाने के लिए भी कड़े कानून बनाने चाहिए और पानी को दूषित करने वाले आरोपित लोगों को कड़ी सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूषित पानी के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

इस मौके पर तरसेम चंद भोली, जगजीत सिंह संधू, जतिदर सिंह सोढी, जगदीप सिंह ढिल्लों, निर्मल सिंह, मेवा सिंह सरपंच, गुरविदर सिंह झुनीर, शेर सिंह, अमनदीप सिंह, संदीप सिंह गागोवाल, कश्मीर सिंह, बोघा सिंह गेहले, सतनाम सिंह बुर्ज व अमनदीप सिंह मियां मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी