गायों की संभाल के लिए भेजे 46 लाख रुपये गोशालाओं को बांटे जाए

गायों की संभाल के लिए भेजे 46 लाख रुपये गोशालाओं को बांटे जाए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:22 PM (IST)
गायों की संभाल के लिए भेजे 46 लाख रुपये गोशालाओं को बांटे जाए
गायों की संभाल के लिए भेजे 46 लाख रुपये गोशालाओं को बांटे जाए

संसू, मानसा : पंजाब सरकार द्वारा नगर कौंसिल मानसा को करीब 46 लाख रुपये लावारिस पशुओं की देखरेख व गोशालाओं के लिए भेजे गए हैं। मानसा जिले में लावारिस पशुओं की समस्या के हल के लिए काफी लंबा संघर्ष भी लड़ा गया था। इस संबंधी एडवोकेट गुरलाभ सिंह माहल ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए मानसा शहर में लावारिस पशु संघर्ष कमेटी बनी थी। लेकिन पंजाब सरकार द्वारा जो लावारिस पशुओं की समस्या के हल संबंधी वादे किए गए थे, वह आज तक पूरे नहीं हुए। मानसा शहर व आसपास करीब 1 हजार से अधिक लावारिस पशु सड़कों में घूम रहे हैं। अब तो लावारिस पशुओं की समस्या शहर में ओर भी गंभीर हो गई है क्योंकि सफाई सेवकों की हड़ताल कारण जो गंदगी के ढेर है, उनमें बड़े स्तर पर लावारिस पशु इकट्ठे होकर गंदगी खा रहे हैं। जब पंजाब सरकार द्वारा 46 लाख रुपये नगर कौंसिल मानसा को लावारिस पशुओं व गोशालाओं के लिए आ चुके हैं तो तुरंत इन पैसों को अलग अलग गोशालाओं में बांट दिया जाना चाहिए। साथ ही एक हजार के करीब लावारिस पशु सड़कों पर है, उनको इन गोशालाओं को अपने पास से ले जाने के लिए पाबंद किया जाना चाहिए। इन आए पैसों की बांट उस अनुपात में की जानी चाहिए जो गोशाला अधिक से अधिक पशु ले जाएगी, उसको अधिक ग्रांट दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी