कोविड 19 की हिदायतों का उल्लंघन करने वालों खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की हिदायतों के उल्लंघन करने वालों लोगों खिलाफ जिला मानसा में पुलिस द्वारा विभिन्न मामले दर्ज किए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 06:10 AM (IST)
कोविड 19 की हिदायतों का उल्लंघन करने वालों खिलाफ मामला दर्ज
कोविड 19 की हिदायतों का उल्लंघन करने वालों खिलाफ मामला दर्ज

जासं,मानसा : पंजाब सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की हिदायतों के उल्लंघन करने वालों लोगों खिलाफ जिला मानसा में पुलिस द्वारा विभिन्न मामले दर्ज किए है। शुक्रवार तक मानसा जिले में 16 लोगों खिलाफ जिला पुलिस द्वारा सात केस दर्ज कर कार्रवाई की है।

थाना बरेटा पुलिस द्वारा रात में नियम तोड़ने पर रणजीत सिंह, बग्गा सिंह, जागर सिंह, दर्शन सिंह, बलराम सिंह सभी वासी बहादरपुर को काबू कर थाना बरेटा में मामला दर्ज किया गया है। बोहा पुलिस ने गश्त दौरान बलजिदर सिंह वासी रामपुर मंडेर को मोटरसाइकिल नंबर पीबी 41एस 3368 सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया है। सेवक सिंह वासी वार्ड नंबर छह को काबू कर मामला दर्ज किया गया । थाना जोगा पुलिस द्वारा गश्त दौरान सुखमीत वासी कोटदुना व राजविदर सिंह वासी हीरो कलां खिलाफ मामला दर्ज किया गया । थाना झुनीर पुलिस ने गश्त दौरान हरपाल सिंह उर्फ बिदर वासी लखमीरवाला को छह बोतल शराब सहित काबू किया।

chat bot
आपका साथी