पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले भाई बहन पर केस

नौजवान को पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में जोगा व मानसा पुलिस ने जिला गुरदासपुर के गांव धालीवाल के निवासी सगे भाई व बहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 06:33 PM (IST)
पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले भाई बहन पर केस
पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले भाई बहन पर केस

संस, मानसा

नौजवान को पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में जोगा व मानसा पुलिस ने जिला गुरदासपुर के गांव धालीवाल के निवासी सगे भाई व बहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस को दी शिकायत में गांव बुर्जराठी के गुरप्रीत ¨सह ने बताया कि उनके पिता भोला ¨सह भैंसें बेचने का कारोबार करते थे। इसी दौरान गुरदासपुर के निवासी राजेश बबला नामक व्यक्ति से उनकी जान पहचान हो गई। गुरप्रीत ने बताया कि उनके पिता की मौत के बाद राजेश बबला व उसकी बहन रंजना भंडारी उनके गांव आए और उसे पुलिस में भर्ती करवाने की बात कही। वह उनके झांसे में आ गया और दोनों भाई बहन को 3 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद उसने रंजना भंडारी के खाते में दो लाख रुपये और ट्रांसफर किए। गुरप्रीत ने बताया कि जब वह पुलिस में भर्ती नहीं हो पाया तो रंजना भंडारी ने उसके भाई के खाते में डेढ़ लाख रुपये वापस भेज दिए और दो लाख रुपये का चेक दिया जो बाद में बाउंस हो गया। इस मामले में गुरप्रीत की शिकायत पर जोगा पुलिस ने राजेश बबला व उसकी बहन रंजना भंडारी (गुरदासपुर) के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की पड़ताल थानेदार नामदेव ¨सह कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी