कांग्रेस सरकार से हर वर्ग दुखी: शिअद

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) व बसपा के हलका मानसा से उम्मीदवार प्रेम अरोड़ा ने गांव मत्ती व खीवा दयालूवाला में मीटिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:01 PM (IST)
कांग्रेस सरकार से हर वर्ग दुखी: शिअद
कांग्रेस सरकार से हर वर्ग दुखी: शिअद

संसू, भीखी: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) व बसपा के हलका मानसा से उम्मीदवार प्रेम अरोड़ा ने गांव मत्ती व खीवा दयालूवाला में मीटिंग की।

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका गठबंधन बड़ी लीड के साथ जीत हासिल कर पंजाब में अपनी सरकार बनाएगा। हर वर्ग मौजूदा कांग्रेस सरकार से दुखी हो चुका है। कांग्रेस द्वारा लोगों से किए वादे घर-घर नौकरी, घर-घर रोजगार, नशा मुक्त पंजाब इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। इस मौके पर बड़ी गिनती में बसपा और शिरोमणि अकाली दल के वर्कर उपस्थित थे।

मार्केट कमेटी से चौड़ा बजार तक बनाई जाएगी सड़क मंडी बोर्ड द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर अनाज मंडी सरदूलगढ़ की चारदीवारी बनाई गई व मंडी को कवर करने के लिए पांच गेट लगाए गए। मार्केट कमेटी के चेयरमैन कुलवंत सिंह संघा ने कहा कि आढ़तियों व किसानों की मुश्किल को देखते हुए मंडी के फड़ पक्के करवाए गए। मंडी की चारदीवारी के कारण मेन रास्ता बंद हो गया है, जिससे दुकानदारों को दिक्तक आ रही है। इसलिए मार्केट कमेटी द्वारा चौड़ा बजार तक सड़क बनाई जाएगी, जिस पर 33 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा तीन गलियों को बनाया जाएगा, जिस पर 16 लाख रुपये की लागत आएगी। बिजली बिल माफ करवाने के लिए फार्म भरने की शुरूआत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के दिशा-निर्देशों पर हलका भुच्चो के विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई की अगुआई में एक्सईएन बिजली बोर्ड हरदीप सिंह सिद्धू, एसडीओ जगजीत सिंह, नगर कौंसिल के प्रधान मनमोहन धींगड़ा, पार्षद मनदीप सिंह मक्कड़, सुरजीत सिंह, तारा चंद, गुरुदेव सिंह पूर्व पटवारी अनिल कुमार नोना ने पंचायती धर्मशाला में बिजली विभाग के दो किलो वाट के बकाया बिल माफ करने के फार्म भरने की शुरुआत की। विधायक प्रीतम सिंह ने बताया कि भुच्चो में से तकरीबन दस हजार लोगों के बिल माफ किए जाएंगे, जिनकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बनती है। यहां गोनी सरा, तेजराम राजू, गुरप्रीत सिंह, संदीप कुमार सीटू, सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह झाबर के साथ गोनियाना निवासी व बिजली बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी